Aapnu Gujarat
ગુજરાત

राणिप के लोगों को अक्टूबर से पश्चिमजोन के टैक्सबिल मिलेंगे

वर्ष २००६ में औडा की पुरानी लिमिट की १७ नगरपालिका और ३० ग्राम पंचायत क्षेत्र को दो चरणों में अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में शामिल किया गया था । इसके बाद वेजलपुर, राणिप, थलतेज, बोडकदेव जैसे क्षेत्रों का प्रशासन द्वारा अलग नये पश्चिम जोन का गठन करने पर अहमदाबाद कॉर्पोरेशन के कुल छह जोन हुए है, जिसमें से राणिप वोर्ड का पश्चिमजोन में शामिल करने के बाद यह वोर्ड के नागरिकों को प्रोपर्टी टैक्स के बिल नये पश्चिमजोन को मिलता था, अब अक्टूबर के प्रारंभ से पश्चिमजोन के प्रोपर्टी टैक्स के बिल राणिप वोर्ड के नागरिकों को मिलेंगे । पश्चिमजोन के प्रोपर्टी टैक्स विभाग द्वारा राणिप वोर्ड के करीब ६० हजार प्रोपर्टी टैक्सबिल का यह जोन के प्रोपर्टी टैक्सबिल में शामिल करने की दिशा में काम शुरू किया गया है । वहीवटी दृष्टि से राणिप वोर्ड पश्चिम जोन में है, लेकिन प्रोपर्टी टैक्स के मामले में यह वोर्ड के नागरिकों को नये पश्चिम जोन के तहत रखा गया है, जिसके कारण प्रोपर्टी टैक्स संबंधित आपत्ति के निराकरण के लिए राणिप से बोडकदेव वोर्ड स्थित नये पश्चिमजोन की जोनल ऑफिस तक जाना पडता है । पिछले १५ दिन से राणिप वोर्ड की प्रोपर्टी टैक्स की एन्ट्री पश्चिम जोन में दाखिल की जा रही है । यह कामकाज सहित बिलिंग का काम भी करीब एक महीने में पूरा हो जाएगा यानी कि अक्टूबर के प्रारंभ से राणिप वोर्ड में शामिल वाले राणिप, काली, चेनपुर, जीएसटी क्रॉसिंग यह कुल नौ टैक्सवोर्ड के नागरिकों को पश्चिम जोन के प्रोपर्टी टैक्स विभाग द्वारा प्रोपर्टी टैक्स के बिल मिलने लगेंगे । अभी पश्चिम जोन में करीब १.८४ लाख आवास प्रोपर्टी, करीब ७६ हजार गैरआवास प्रोपर्टी मिलाकर कुल २.६० लाख प्रोपर्टी है, जिसमें राणिप वोर्ड की नई ६० हजार प्रोपर्टी की वृद्धि होने से पश्चिम जोन की कुल ३.२० लाख प्रोपर्टी होगी । फिलहाल में पश्चिम जोन में चतुर्वषीय आंकलन चल रहा है । चतुर्वषीय आंकलन के बाद यह जोन में करीब दस हजार नई प्रोपर्टी बढ़े इसकी संभावना है ।

Related posts

અમદાવાદ મેટ્રોના સ્ટેશન પરના એસ્કેલેટર્સ-લિફ્ટ બંધ રાખવા નિર્ણય લેવાયો

aapnugujarat

અમદાવાદને કેન્દ્રની ગ્રાંટ છતા ફ્રી-વાઈફાઈના મુદ્દે નિષ્ફળતા

aapnugujarat

GITA JAYANTI MAHOTSAV AT HARE KRISHNA MANDIR, BHADAJ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1