Aapnu Gujarat
ગુજરાત

साबरमती सेन्ट्रल जेल से दो मोबाइल फोन मिले

अहमदाबाद की साबरमती जेल में सुरंगकांड बाद फुलप्रूफ सुरक्षा की जो बातें थी वह एकदम उजागर हो गई है । अब जेल से मोबाइल मिलने की घटनाएं सामान्य हो गई है । जेल प्रशासन और गृह विभाग भी इस मामले में कोई भी प्रकार की रूचि नहीं लेना चाहते हो ऐसा लग रहा है । साबरमती जेल से और दो मोबाइल मिलने की घटना हुई है । नई जेल में कोर्ट रुम के सामने हिस्से से दो मोबाइल फोन, चार्जर और पांच बेटरी मिली है । राणीप पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया गया है । मिली जानकारी के अनुसार साबरमती सेन्ट्रल जेल में जेल जांच स्कवोर्ड ने मंगलवार को शाम को नई जेल में जांच करने पर वॉच टावर नंबर १ के सामने जिसमें कोर्ट रुम के सामने खुली जगह से दो मोबाइल फोन मिला था । पुलिस को दो सीमकार्ड, चार्जर और पांच बेटरी भी मिली थी । पिछले एक महीने में जेल में से पांच मोबाइल मिला है । और दो मोबाइल फोन मिलने से जेल प्रशासन पर कई प्रश्न खड़े हो गये है । जेल के प्रतिबंधित क्षेत्र में मोबाइल फोन और सीमकार्ड किसने लाया मोबाइल फोन का अनधिकृत उपयोग हुआ है कि नहीं अपराध का काम किया गया है कि नहीं आदि जांच के लिए राणीप पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज किया जाता है और जांच क्राइम ब्रांच को सौंपा जाता है । जांच केस में जांच होती है लेकिन साबरमती जेल में मोबाइल फोन किस तरीके से आते है इसकी कोई जांच नहीं होती होने का सामने आया है । जेल प्रशासन की लापरवाही, संबंधित या आरोपियों की आयोजनबद्ध अपराधों से ही जेल में मोबाइल फोन आ सकता है । ऐसे संजोगों में अपराधियों के लिए जेल में बैठे भी अपराध का नेटवर्क चल सकता है ।

Related posts

બે જિલ્લા પંચાયત ચૂંટણીમાં ૨૭૩ ઉમેદવાર મેદાનમાં

aapnugujarat

ચુડાના સામૂહિક આરોગ્ય કેન્દ્ર ખાતે વિશ્વ હાર્ટ દિવસની ઉજવણી

editor

મહેસાણા ખાતે આર્યુવેદિક કેમ્પ યોજાયો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1