Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात के ५२ तहसील में बारिश दर्ज हुईः खंभालिया में ६ इंच

गुजरात में बारिश का दौर जारी रहा हैं । राज्य के ५२ तहसील में उल्लेखनीय बारिश दर्ज की गई हैं । खंभालिया में छह इंच, कोडीनार-कल्याणपुरा में पांच-पांच इंच बारिश दर्ज की गई हैं । राज्य की दो तहसील में चार इंच से अधिक बारिश हुई हैं जबकि सात तहसीलों में तीन इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई हैं । १४ तहसीलों में दो इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई हैं । जबकि अन्य २४ तहसील में एक इंच से अधिक बारिश हुई हैं । राज्य में हो रही बारिश पिछले २४ घंटे के दौरान भी तहसील में उल्लेखनीय बारिश दर्ज की गई हैं । जिसमें देवभूमि द्वारिका जिले के खंभालिया तहसील में १७० मीमी यानी कि छह इंच से अधिक, गीर सोमनाथ जिले के कोडीनार में १४५ मीमी, देवभूमि द्वारिका जिले के कल्याणपुर तहसील में १२८ मीमी मिलाकर कुल दो तहसीलों में पांच इंच से अधिक जबकि लालपुर में ११८ मीमी, अंजार में १०७ मीमी मिलाकर कुल दो तहसीलों में चार इंच से अधिक बारिश होने की रिपोर्ट मिली हैं । राज्य के स्टेट इमरजन्सी ओपरेशन सेन्टर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह ७ बजे पूरे होते २४ घंटे के दौरान उपलेटा तहसील में ९१ मीमी, अबडासा में ८९ मीमी, भाणवड़ में ८९ मीमी, गीर-गढ़डा में ८५ मीमी, कुतियाणा में ८४ मीमी, धोराजी में ८० मीमी मिलाकर कुल सात तहसीलों में तीन इंच से अधिक बारिश हुई हैं । राज्य के सात्रापाडा तहसील में ७३ मीमी, मुंद्रा में ७० मीमी, तलाला में ६३ मीमी, कपराड़ा में ६३ मीमी, द्वारिका में ५८ मीमी, राणावाव में ५८ मीमी, जामजोधपुर में ५४ मीमी समेत १४ तहसीलों में दो इंच से अधिक बारिश हुई हैं ।

Related posts

સરદારની પ્રતિમાને ધાનાણીએ ભંગારનો ભુક્કો કહેતાં હોબાળો

aapnugujarat

ગુજરાત સરકારે તલાટીઓને ડેડબોડી મેનેજમેન્ટની કામગીરી સોંપી

editor

शहर में सिनियर सीटिजनो के खिलाफ ३६२ गुनाह दर्ज

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1