Aapnu Gujarat
ગુજરાત

लगातार छह दिन से शहर में हल्की बारिश का दौर जारी

अहमदाबाद शहर में आज लगातार छठ्ठे दिन भी बूंदाबांदी बारिश का दौर कायम तरीके से चालू रहा देखने को मिला था । शहर में पिछले २४ घंटे में औसत ७.६५ मीलिमीटर बारिश हुई है जिसमें उत्तरजोन में सबसे ज्यादा ११.७५ मीलिमीटर बारिश हुई है । शहर में मौसम की कुल बारिश अब ९९४.०१ (३९.७६ इंच) हुई है । इस बारे में जानकारी है कि, मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार अहमदाबाद शहर में गत शनिवार से समय-समय पर कभी तो कभी बूंदाबांदी बारिश हो रही है जिसके कारण शहर के कई क्षेत्रों में सामान्य बारिश में भी बारिश का पानी जमा हुआ देखने को मिल रहा है । अहमदाबाद शहर में आज लगातार छठ्ठे दिन भी सुबह के समय में और दोपहर दो बजे के करीब कई क्षेत्रों में बारिश होने पर शहर के पालडी, धरणीधर, नेहरूनगर, शिवरंजनी सहित के क्षेत्रों में रास्तों पर बारिश का पानी जमा हो गया था इसके साथ ही शहर के मध्यजोन में खाडिया, रायपुर सहित के क्षेत्र में भी बूंदाबांदी बारिश हुई थी । अहमदाबाद शहर में पिछले २४ घंटे में औसत ७.६५ मीलिमीटर बारिश दर्ज किया गया है । दूसरी तरफ अहमदाबाद के मध्य में स्थित गीता मंदिर क्षेत्र में स्थित एसटी बसस्टोप में प्रवेश करने के मार्ग पर ही बड़ा गड्ढा होने से विभिन्न क्षेत्रों की बसें लेने के इच्छुक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडा था । इस बारे में म्युनिसिपल प्रशासन को जानकारी देने पर प्रशासन द्वारा गड्डे आसपास प्रोटेक्शन रखा गया था । अहमदाबाद शहर में पिछले २४ घंटे में उत्तरजोन में सबसे ज्यााद ११.७५ मीलिमीटर बारिश हुई है । अहमदाबाद शहर में यह मौसम की शुरूआत से लेकर अभी तक में औसत बारिश ९९४.०१ मीलिमीटर यानी कि ३९.७६ इंच हुई है । अहमदाबाद में दक्षिणजोन में दो पेड़ धराशायी हुए है इसके साथ ही मध्यजोन में चार मकान या इसका हिस्सा भयजनक होने की शिकायत प्रशासन को मिली है । शहर के पश्चिम और नये पश्चिमजोन में एक-एक स्थल पर बारिश का पानी जमा होने की शिकायत प्रशासन को मिली है ।

Related posts

રાજીનામું આપવા ધાનાણી અને પ્રમુખ ચાવડાએ દર્શાવી તૈયારી

editor

ભાવનગરથી ૫૦ હજાર લીટર ગેરકાયદેસર બાયોડીઝલ ઝડપાયુ

editor

દારૂની મહેફિલ : વિસ્મયનાં શરતી જામીન મંજુર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1