Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सेना में होगा स्ट्रक्चरल बदलाव, ५७००० जवानों पर पड़ेगा असर

रक्षा मंत्रालय ने गैर विभागों में लगे करीब ५७ हजार जवानों की पुनः तैनाती का फैसला किया हैं । रक्षामंत्री अरुण जेटली ने बताया कि सेना में आंतरिक सुधारों की जरुरत हैं । अभी कई जवान आदिम यूनिट्‌स के कामों में फंसे हैं । इसीलिए मिलिट्री फार्म जैसे यूनिट्‌स को बंद किया जाएगा । इसके अलावा ओर्डिनेंस, सिग्नल्स और इंजीनियरिंग विभागों को पुनः व्यवस्थित करने का फैसला मंत्रालय ने किया हैं । सिग्नल रेजिमेंट को टेक्निकल इंटेलिजेंस जैसे टास्क की हैंडलींग दी जाएगी । जबकि आर्डिनेंस यूनिट गाडियों के रिपेयर और मेंटेनेंस यूनिट पर काम करेगी । रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने शेकटकर कमिटी की ओर से की गई ९९ सिफारिशों में से ६५ पर अमल करने का आदेश दिया हैं । कमिटी ने बताए स्ट्रक्चरल बदलाव को जल्द लागू किया जाएगा । बता दें कि २०१६ में तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने लेफ्टिनेंट जनरल डी बी शेकटकर के नेतृत्व इस कमिटी का गठन किया था । इस कमिटी ने ही सेना में स्ट्रक्चरल बदलाव कर राजस्व खर्च कम करने का सुझाव दिया था । भारतीय सेना को रिस्ट्रक्चर करने पर लम्बे समय से बहस चल रही हैं । बता दें कि सेना का २० प्रतिशत से कम बजट की नए हथियार खरीदने में खर्च होता हैं । बजट में से एक बड़ा हिस्सा हर साल केवल सेना के मेंटेनेस पर इस्तेमाल हो जाता हैं । यदि सेना की रिस्ट्रक्चरिंग कारगर साबित होती हैं तो इससे बचने वाले फंड्‌स का इस्तेमाल ट्रेनिंग और हथियार खरीदने में किया जा सकता हैं ।

Related posts

આમ આદમીને નફાખોરીથી બચાવવા મોદી સરકારે બજારમાં ઉતાર્યા ૨૦૦ જાસૂસ!

aapnugujarat

पाक को दिए जाने वाले अनुदान कर्ज में बदलने का ट्रंप ने सुझाव दिया

aapnugujarat

Malegaon blast case: Pragya Singh Thakur appears in NIA court in Mumbai

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1