Aapnu Gujarat
ગુજરાત

ट्रेन के एसी डिब्बे के यात्री के लिए बीपीटी सुविधा बंद

रेलवे की लंबी एसी यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों को अब रेलवे की टिकट ३० फीसदी महंगी होगी । जीएसटी के कारण यात्रियों की ब्लेक पेपर टिकट (बीपीटी) आनेवाले दिन से बंद होगा । जो यात्रियों को संबंधित स्थल पर पहुंचने के लिए ट्रेन बदलने की होगी या अन्य ट्रेन के की कनेक्टिविटी लेने के साथ उनको दो ट्रेन के रिजर्वेशन सहित का सुपरफास्ट का चार्ज चुकाना पड़ेगा । जिसके कारण यात्री की टिकट ३० से ४० फीसदी महंगी होगी । एसी में यात्रा करनेवाले सभी रेल यात्रियों के लिए यह नियम लागू किया गया है । अभी तक बीपीटी के माध्यम से एक ही टिकट बनती थी । जिसमें किलोमीटर एक के साथ काउन्ट होने के कारण रेल किराया सस्ता पडता था । रेलवे में लंबी दूरी की टिकट सस्ती और निकट की यात्रा की टिकट सामान्य रूप से महंगी रहती है । ऐसा स्टेशन या जहां यात्रियों की सीधी ट्रेन नहीं मिलती है और एक रेलवे स्टेशन पर उतरकर दूसरी ट्रेन में यात्रा करनी होती है । ऐसे यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन बीपीटी इश्यू करके एक ही टिकट बनाता था । जिसमें दो ट्रेन होने पर भी इसकी एक ही टिकट देकर टोटल किलोमीटर एक साथ गिना जाता होने से यात्रियों को रिजर्वेशन और सुपरफास्ट चार्ज सिर्फ एक ही बार चुकाना होता था और रेलवे यात्रियों को टिकट भी सस्ती पडती थी । केन्द्र सरकार द्वारा १ जुलाई से जीएसटी लागू हुआ है इसकी सीधी असर अब बीपीटी पर पडी है । रेलवे ने यह सुविधा अब एसी क्लास में यात्रा करते यात्रियों के लिए बंद किया है । अब सिर्फ स्लीपर क्लास के यात्रियों को ही यह बीपीटी सुविधा का उपयोग कर सकेंगे । फर्स्ट एसी सैकन्ड एसी, थर्ड एसी और चेयरकार में यात्रा करते यात्रियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा । इस बारे में रेलवे प्रशासन के पीआरओ प्रदीप शर्मा ने बताया है कि जीएसटी के कारण एसी सीरिज के यात्रियों के लिए अब ब्लेक पेपर टिकट बनाने का बंद हुआ है । यह सुविधा सिर्फ अब स्लीपर क्लास को ही मिलेगा ।

Related posts

દાહોદ તાલુકાના ખરેડી ગામે એક મકાનમાં આકસ્મીક આગ લાગતાં સંપુર્ણ મકાન બળીને ખાખ : અંદાજે ૧૦ લાખનું નુકસાન

aapnugujarat

પાટીદાર અનામત આંદોલન સમયનાં કેસમાં હાર્દિક પટેલ, વસ્ત્રાપુરના પૂર્વ PSI સામે વોરંટ જારી કરાયું

aapnugujarat

પંચમહાલના ગ્રામીણ વિસ્તારોમાં અનોખી રીતે દેવ દિવાળી ઉજવાઈ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1