Aapnu Gujarat
ગુજરાત

पूर्वजोन में पीकनिक हाउस उद्‌घाटन से अब भी वंचित

अहमदाबाद शहर के पूर्वजोन में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा ९२ लाख रुपये के अलावा की रकम का खर्च करके तैयार किया गया पीकनिक हाउस इसके उद्‌घाटन के लिए नेताओं की तारीख नहीं मिल रही होने से अभी तक उद्‌घाटन से वंचित है परेशान हुए लोग खुद ही यह पीकनिक हाउस का उद्‌घाटन कर दे ऐसी संभावना अब बढ़ती जा रही है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार पूर्वजोन में नये सीमांकन बाद शामिल किया अमराईवाडी क्षेत्र में चकूडिया महादेव के पास टीपी स्कीम नंबर-१०, फाईनल प्लोट नंबर-६७ पर करीब ८८०० चौ.मी. क्षेत्र में पीकनिक हाउस म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा कुल मिलाकर ९२.२४ लाख रुपये के खर्च से वर्ष-२०१५ में शुरू किया गया था । यह निर्माणकाम पूरे होने के तीन महीने का समय बीत चुका है फिर भी इसके उद्‌घाटन के लिए नेताओं की तारीख नहीं मिल रही होने के कारण उद्‌घाटन नहीं हो सका है । इस बारे में स्थानीय कॉर्पोरेटर इकबाल शेख ने एक बातचीत में कहा है कि, गोमतीपुर, अमराईवाडी, रखियाल, बापूनगर तथा आसपास के करीब चार लाख लोग इसके उद्‌घाटन का इंतजार कर रहे है क्योंकि यह स्थल पर सभी सुविधा उपलब्ध है । भूतकाल में जैसे लोगों ने परेशान होकर ओवरब्रिज का उद्‌घाटन कर दिया था इसी तरीके से यह पीकनिक हाउस का खुद उद्‌घाटन कर दे यह दिन अब दूर नहीं है क्योंकि इतनी रकम उनके टैक्स के पैसे में से ही खर्च की गई है ।

Related posts

અમદાવાદમાં હેબતપુર વિસ્તારમાં લૂંટના ઈરાદે વૃધ્ધદંપત્તીની ઘાતકી હત્યા

editor

હાલોલના જાંબડી ગામમાં પિતાએ પુત્રની હત્યા કરી

aapnugujarat

સાબરકાંઠામાં દશેરા નિમિત્તે નિયમો નેવે મૂકી ફાફડા – જલેબીનું વેચાણ થયું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1