Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

उदयपुर में नरेंद्र मोदी ने सडक परियोजना का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उदयपुर में ग्रामीण इलाको में बनाई जाने वाली सडको सहित ९५०० से अधिक सडक परियोजनाओं का शुभारंभ किया । राजस्थान में लगने वाली ये परियोजनाए लगभग २७,००० करोड रुपये की है । इस अवसर पीएम मोदी ने कहा कि हमें राजनीति की रोटी सेंकने वाला रास्ता मंजुर नहीं है । हम काम करना चाहते है । उन्होंने कहा कि हम राजस्थान का विकास करके रहेंगे । पीएम ने कहा कि हम राजस्थान के विकास के लिए जी जान लगाने का मागदा रखते है । पीएम मोदी ने उदयपुर में ३०० करोड की लागत से बनाए गए पुल के निर्माण में हुई देरी को लेकर इशारो-इशारो में पूर्ववर्ती सरकारो को जिम्मेदार ठहराया । पीएम ने कहा कि इस छोटे से पुल को बनाने में ११ साल लग गए । प्रधानमंत्री ने कहा कि व्यवस्था को आधुनिक बनाने से देश का विकास होता है । पीएम मोदी ने कहा कि रास्ता खोजते हुए देश को आगे ले जाएंगे । पीएम मोदी द्वारा मंगलवार को जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है उनमें से अधिकतर परियोजनाएं केंद्र सरकार के ग्रामीण संपर्क कार्यक्रम जैसे प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक परियोजना, ग्रामीण गौरव पथ और राजस्थान सडक क्षेत्र आधुनिकीकरण परियोजना के तहत आती है । इस मौके पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अलावा केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी इस समारोह में भाग लिया। पीएम मोदी ने आज ५६०६ परियोजनाओं का लोकार्पण किया और इसके तहत १४३७१ किलोमीटर सडक का निर्माण ११५४३ करोड रुपये की लागत से होगा । इसके आलावा जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी वैसी परियोजनाओं की संख्या ३९०८ है और इसके तहत १०९०० किलोमीटर सडक का निर्माण १५८६३ करोड रुपए की लागत से होगा । सुत्रो के मुताबिक ३००० किमी से अधिक की १०९ परियोजनाओं को सडक परिवहन मंत्रालय और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है । इन परियोजनाओं में मुख्य रुप से राजमार्गो को चौडा करने और राज्य की सडको का सुधार और निर्माण कार्य शामिल है । इसमें लगभग १५,००० करोड रुपए की लागत आएगी ।

Related posts

केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी

editor

અલકાયદાનો આતંકવાદી દિલ્હીમાં ઝડપાયો

aapnugujarat

यमुना एक्सप्रेस वे पर डंपर से टकराई तेज रफ्तार कार एम्स के ३ डॉक्टरों की मौत

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1