Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

एक ओर हादसाःनागपुर-मुम्बई दुरंतो एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त

देश में रेल हादसे रुक नहीं रहे है उत्तर प्रदेश में बीते दिनो मुजफ्फरनगर और औरेया के पास हुए रेल हादसे रेल हादसे के बाद अब महाराष्ट्र में रेल हादसा हो गया है । आसनगांव और टिटवाला के पास नागपुर-मुम्बई दुरंतो एक्सप्रेस दुर्घटनागस्त हो गई है । गाडी के ९ डिब्बे पटरी से उतर गए है । मौके पर राहत बचाव का काम किया जा रहा है । स्थानीय लोगो के साथ प्रशासन भी लोगो को निकालने की कोशिश में लगा हुआ है । सुत्रो की माने तो ये हादसा सुबह तडके ६ बजकर ४० मिनट के आसपास हुआ है । हादसे की स्पष्ट वजह अभी तक पता नहीं चली है । लेकिन भुस्खलन या भारी बारिश के कारण ट्रैक पर मिट्टी आ गई थी । जिसके चलते ये हादसा हो गया है, हालांकि अभी तक हादसे में किसी के मारे जाने की खबर नही है । जिस समय ये हादसा हुआ तो ज्यादातर लोग सो रहे थे । इस हादसे में रेल के इंजन समेत ९ डिब्बे पटरी से उतर गए है । हादसे के चलते इस रुट की सभी ट्रेनो पर असर पडा है । फिलहाल राहत बचाव का काम पुरा होने तक ट्रेक पर कोई गाडी नहीं गुजर सकती है । मध्य रेलवे की माने तो हादसे का शिकार हुई ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित है । राहत बचाव के काम को तेजी से निपटाया जा रहा है । विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है । हादसे की जगह पर अधिकारी के साथ डोक्टरो की टीम भी आ चुकी है । लोगो को निकाल कर बसो से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है । बीते दिनो से रेल के लिए ये सबसे बडा दुखद दिन है । क्योकि इसके पहले २ हादसो में २५ से अधिक लोगो की मौत और १०० से ज्यादा लोग घायल हुए है । हालाकि हादसो के बाद रेलमंत्री ने अपनी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी लेकिन पीएम मोदी से कुछ वक्त तक रुकने के लिए कहा था ।

Related posts

પીએનબી ફ્રોડ બાદ જેમ્સ અને જ્વેલરી સેક્ટરમાં ૧૬ ટકાનો થયેલો જંગી ઘટાડો

aapnugujarat

પાંચ રાજ્યોમાં ૩૦ રેલી કરવા માયા તૈયાર

aapnugujarat

કોમર્શિયલ LPGના સિલિન્ડરના ભાવમાં રુ. 92 સુધીની રાહત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1