Aapnu Gujarat
ગુજરાત

रामोल -हाथीजण वोर्ड के कॉर्पोरेटर अतुल पटेल द्वारा अपने बजट में से गड्डे को भरा गया

अहमदाबाद शहर में भारी बारिश के बाद शहर के २०२ किलोमीटर के रास्तों पर ४,५०० गड्ढे हो गये होने का स्वीकार खुद शहर के म्युनिसिपल कमिशनर द्वारा किया गया फिर भी गड्डे को भरने का कामकाज करने में विफल गये म्युनिसिपल प्रशासन के विरूद्ध रामोल -हाथीजण वोर्ड के कॉर्पोरेटर अतुल पटेल द्वारा अपने बजट में से अपने वोर्ड के विभिन्न रास्तों के गड्ढे को भरने का आज से प्रारंभ किया गया है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद शहर में गत जुलाई महीने में हुई भारी बारिश की वजह से अहमदाबाद शहर के छह जोन में स्थित कुल मिलाकर २०२ किलोमीटर के मुख्य और आतंरिक रास्ते टूट गये है । यह मामले में २८ जुलाई को हुई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की सामान्य सभा में भारी हंगामा होने पर शहर के मेयर और बोर्ड के अध्यक्ष ऐसे मेयर ने शहर में टूटे हुए सभी रास्ते एक सप्ताह में पहले था ऐसा कर देने का आश्वासन दिया था इसके साथ ही अहमदाबाद शहर के म्युनिसिपल कमिशनर मुकेश कुमार भी अहमदाबाद शहर के विभिन्न रास्ते पर कुल मिलाकर ४,५०० हुए गड्ढे की तुरंत रिपेरिंग की जायेगी यह बोर्ड के सदस्यों को दी थी । यह आश्वासन को एक महीना समय बीतने के बाद भी गड्डे नहीं भरने पर शहर के रामोल-हाथीजण वोर्ड के स्थानीय कॉर्पोरेटर अतुल पटेल की अगुवाई में उनको मिलने पर बजट में से वोर्ड के विभिन्न रास्तों के गड्ढे भरने का कामकाज शुरू किया गया है । यह मामले में अतुल पटेल ने एक बातचीत में कहा है कि, वोर्ड में स्थित डाकोर भक्तिमार्ग के अलावा रामोल चौकडी क्षेत्र में गड्ढे भरने की शुरूआत की गई है यह कार्यवाही आगामी तीन दिन तक चलेगी ।

Related posts

ગિરનાર-પંચમઢી ખાતે ટ્રેકિંગ કેમ્પમાં ભાગ લેવાની તક

aapnugujarat

‘ધ ક્રિમિનલ લો(ગુજરાત અમેન્ડમેન્ટ) બિલ, ૨૦૧૮’ (ચેઈન સ્નેચિંગ)ને રાષ્ટ્રપતિની મંજૂરી

aapnugujarat

કાર્યકરોને તોડવાનો ભાજપ પર ચાવડાનો આક્ષેપ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1