Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बीआरटीएस बसस्टोप मच्छरों का बड़ा ब्रीडिंग स्पोट बना

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के मलेरिया विभाग में भी कई घोटाले चल रहे है इसका इसका एक उदाहरण रामापीर के टेकरा में सामने आया है । रामापीर टेकरा में स्थित जनमार्ग बीआरटीएस बसस्टोप यह मच्छरों के लिए बड़ा ब्रीडिंग स्पोट होने की चौंकानेवाली जानकारी सामने आयी है फिर भी म्युनिसिपल मलेरिया विभाग की तरफ से यह मामले की गंभीरता को लेकर जनमार्ग को अभी तक कोई नोटिस नहीं दी गई है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद शहर में फैल रही महामारी की परिस्थिति को ध्यान में लेकर अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के मलेरिया विभाग की तरफ से शहर के छह जोन में अलग-अलग टीमें बनाकर मच्छरों के ब्रीडिंग स्पोट ढूढ़ने के साथ ही संबंधित साइट, अस्पतालों या स्कूल, होटलों को नोटिस भेजकर एन्टीलार्वा एक्टिवीटी की जाती है । फिर भी अहमदाबाद शहर में अभी तक महामारी की परिस्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के हेल्थ मलेरिया विभाग को सफलता नहीं मिली है । दूसरी तरफ अहमदाबाद शहर के पश्चिमजोन में स्थित रामापीर टेकरा क्षेत्र में जनमार्ग अहमदाबाद लिमिटेड द्वारा बीआरटीएस कोरिडोर बनाकर बस सेवा शुरू की गई है । यह बीआरटीएस का बसस्टोप ही मच्छरों के लिए बड़ा ब्रीडिंग स्पोट होने के बारे में शुक्रवार को एक वीडियो वाइरल होने पर म्युनिसिपल मलेरिया विभाग के अधिकारियों में सन्नाटा छा गया है । हालांकि शुक्रवार को होलिडे होने से हेल्थ मलेरिया विभाग के किसी अधिकारी ने फोन उठाने की रूचि नहीं ली थी ।

Related posts

ભાવનગરમાંથી ભારતીય બનાવટનો ઇંગ્લીશ દારૂનો જથ્થો ઝડપાયો

editor

સાબરકાંઠા જીલ્લા આરોગ્ય વિભાગ દ્વારા કોરોના વિજય રથને લીલી ઝંડી અપાઈ

editor

અમદાવાદ જીલ્લા પંચાયત હસ્તકના આરોગ્ય કર્મચારીઓનું આંદોલન, રિપોર્ટીંગ બંધનું એલાન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1