Aapnu Gujarat
ગુજરાત

ब्रान्डेड के नाम पर निम्न क्वॉलिटी का ओइल बेचने का घोटाला : १.७२ लाख रुपये का मालसामान जब्त

ब्रान्डेड कंपनी के ओइल के नाम पर निम्न क्वॉलिटी का ओइल बेचने का घोटाला अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है । पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से निम्न क्वॉलिटी का ओइल और ब्रान्डेड कंपनी के लोगो के स्टीकरों सहित का १.७२ लाख रुपये का मालसामान जब्त किया गया है । आरोपियों के घर में ही लोगो बनाकर और ओइल भरकर बाजार में बेचते थे । पुलिस ने फिलहाल आरोपियों के रिमान्ड लेकर आगे की पूछताछ शुरू की है । मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के पीएसआई केडी जाडेजा को जानकारी मिली थी कि नारोल रोड पर स्थित इन्दिरानगर के बंगला नंबर २७में ब्रान्डेड कंपनी के नाम पर निम्न क्वॉलिटी का ओइल बेचने का घोटाला चल रहा है । जिसके आधार पर टीम ने बंगला में छापेमारी करके जुनेद अब्दुललतीफ कुरेशी (उम्र. ३६, निवासी-चिराग पार्क, नारोल रोड), मोइन समानभाई नागोरी (उम्र. १९, निवासी-पाकिजा सोसायटी, शाहआलम) और असलम मुमताजभाई कुरेशी (उम्र. ४७, निवासी- इन्दिरानगर, नारोल रोड) को गिरफ्तार किया गया था । पुलिस ने घर में से ब्रान्डेड कंपनी के लोगोवाला स्टीकर, ओइल भरा और खाली डिब्बा के बॉक्स ओइल निकालने का पंप और और १८० लीटर ओइल को जब्त किया गया था । आरोपियों की पूछताछ करने पर वह घर में ब्रान्डेड कंपनी के ओइल के लोगोवाला स्टिकर डिब्बा लगाकर इसमें निम्न क्वॉलिटी का ओइल भरकर शहर के अलग-अलग क्षेत्र के बाजार में बेचते थे । पुलिस ने ओइल का उत्पादन करते भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को बुलाकर ओइल की जांच कराने पर कंपनी द्वारा किसी भी व्यक्ति को ओइल डिब्बा में भरकर बेचने का कॉन्ट्राक्ट नहीं दिया गया है । कंपनी में से ओइल पैक होकर एजेन्सियों को दिया जाता है । पुलिस ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के अधिकारी की शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है ।

Related posts

ભારત સરકાર ગેઝેટ બહાર પાડે, ત્યારબાદ જ ગુજરાતમાં ભરતી પ્રક્રિયા હાથ ધરાશે

aapnugujarat

FRDI से बैंक रकम को कभी भी लूट लिया जाएगा : अजय माकन

aapnugujarat

બીટકોઈન કેસ : નલિન કોટડિયાની ધરપકડ માટે વોરંટ મેળવવા તૈયારી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1