Aapnu Gujarat
રમતગમત

मुझे बैटिंग ऑर्डर बदलने का कोई मलाल नहीं : कोहली

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में एक समय बेहद मजबूत स्थिति में दिख रही टीम इंडिया ने पहला विकेट गिरने के बाद बैटिंग ऑर्डर में तब्दीली कर दी । रोहित शर्मा के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली ने अपनी बजाए लोकेश राहुल को बैटिंग पर भेज दिया । इसके बाद शिखर धवन आउट हुए तो भी कोहली मैदान पर नहीं उतरे । इसके बाद मैदान पर कैदार जाधव बैटिंग करने आए । मैच के बाद कैप्टन विराट कोहली ने कहा कि उन्हें इस बात का जरा भी मलाल नहीं है कि उन्होंने टीम इंडिया के बैटिंग ओर्डर में अचानक फेरबदल किया हैं । विराट ने कहा कि कोई भी कप्तान ऐसी स्थिति में अपनी टीम के उन बल्लेबाजों को मौका देना चाहेगा, जिन्हें अभी तक मौका नहीं मिला हैं । बता दें कि अचानक बदले बैटिंग क्रम का श्रीलंका ने जमकर फायदा उठाया और एक समय २३१ रन के लक्ष्य का२ पीछा कर टीम इंडिया अचानक ही बैकफुट पर आ गई । टीन ने १०९ रन पर अपना पहला विकेट गंवाया था और १३१ रन तक पहुंचते पहुंचते उसने अपने ७ विकेट गंवा दिए । यहां से भारतीय टीम का जीतना मुश्किल लग रहा था । श्रीलंका के युवा गेंदबाज ने भारतीय बैटिंग ओर्डर को बुरी तरह से ध्वस्त कर दिया । इन ७ विकेटों में ६ विकेट उन्होंने अपने नाम किए । हालांकि बाद में पूर्व कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर बिगड़ चुकी स्थितियों पर काबू पाया और ८वें विकेट के लिए १०० रन की साझेदारी कर भारत को ३ विकेट से मैच में जीत दिलाई । इस मैच से एक दिन पहले ही दनंजय की शादी हुई थी और अगले ही दिन उन्हें मैच खेलने का मौका मिल गया । ५४ रन देकर ६ विकेट लेने वाले अकीला दनंजय को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया ।

Related posts

ભારતીય ટીમ વર્ષ ૨૦૧૮-૧૯માં અંદાજે ૩૦ આંતરરાષ્ટ્રીય વન-ડે મેચ રમશે

aapnugujarat

આજથી પર્થમાં ભારત – ઓસ્ટ્રેલિયા વચ્ચે બીજી ટેસ્ટ

aapnugujarat

ઈન્દોર ટેસ્ટમાં ટીમ ઈન્ડિયાની હાર : ઓસ્ટ્રેલિયાએ 9 વિકેટે જીત મેળવી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1