Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात हाउसिंग बोर्ड की वसाहतों में मरम्मत सेवा देने निर्णय

गुजरात हाउसींग मकानों में जहां जगह मिले वहां गैरकानूनी निर्माणकाम कर लेने की प्रवृत्ति ने हद कर दी है । इसके साथ-साथ वर्षों पुराने कई मकान जर्जरीत हालत में आ गये होने से निवासी दहशत में गुजारा कर रहे है । हालांकि गत दिन की शास्त्रीनगर की एकता फ्लेट की दुर्घटना बाद म्युनिसिपल सत्ताधीशों ने हाउसींग बोर्ड के जर्जरीत मकान के बारे में स्थानीय नागरिक की तरफ से शिकायत मिलेगी तो संबंधित सोसायटी के चेयरमैन को नोटिस भेजने सहित के सख्त कार्यवाही करने का निर्णय लिया है । गत दिन सुबह में शहर के शास्त्रीनगर क्षेत्र में १३२ फीट रिंग रोड पर गुजरात हाउसींग बोर्ड के ३० वर्ष पुराने एकता फ्लैट के मकानों में से ३० नंबर के ब्लोक के छत पर स्थित ओवरहेड टंकी अचानक बम्ब के जैसे आवाज के साथ धराशायी हो गई थी । यह विचित्र दुर्घटना में पहली मंजिल पर स्थित मकान नंबर २८५ में रहते ६२ वर्षीय विनोदभाई व्यास का स्थल पर ही जबकि अन्य घायल १७ वर्षीय आकांक्षा खत्री का उपचार के दौरान सीविल अस्पताल में मौत हो गई थी । शहरभर में एकता फ्लैट की दुर्घटना से भारी सनसनी मच गई थी । ओवरहेड टंकी टूटने से तीन मंजिल के निवासियों के घर के सामान को भारी नुकसान हुआ था । यह फ्लैट का मेन्टेनन्स समय पर नहीं होने से यह फ्लैट जर्जरीत हालत में था । फिलहाल में तो फ्लैट रहने के लायक नहीं होने से म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा फ्लैट को खाली कराकर सभी मंजिल को बेरिकेडिंग करके सुरक्षित कर दिया गया है । पश्चिमजोन के एस्टेट ऑफिसर नीलेश बरंडा आगे बताते है कि, इस फ्लैट के अन्य खतरनाक हिस्से को गिरा दिया गया है । जबकि एकता फ्लैट के चेयरमैन को आगामी सोमवार को प्रशासन द्वारा नोटिस भेजा जाएगा । स्टेन्डिंग के चेयरमैन प्रवीण पटेल समग्र दुर्घटना को भारी गंभीरता से लेते हुए कहते है कि इसके बाद हाउसींग बोर्ड के जर्जरीत मकान के बारे में स्थानीय निवासियों द्वारा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के समक्ष शिकायत की जायेगी इसके साथ ही प्रशासन संबंधित फ्लैट के चेयरमैन को स्थल जांच करके नोटिस भेजने सहित के सभी प्रकार की कार्यवाही करने से संकोच नहीं करेगी ।

Related posts

खारिकट नहर में युवक का शव मिलने के अपराध में एसओजी क्राइमब्रांच ने बोबी को आखिर में गिरफ्तार किया

aapnugujarat

ભીલાડ ચેક નાકું હવે બની ગયું વેલિડેશન યુનિટ

aapnugujarat

સાઈબર ક્રાઈમનું નવું સોફ્ટવેર, હવે ફરિયાદીએ નહીં ખાવા પડે ધક્કા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1