Aapnu Gujarat
રમતગમત

सचिव, कोषाध्यक्ष ने बीसीसीआई के करोड़ों रुपये उड़ाएः सीओए

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई में नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बोर्ड के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी के खर्च पर सवाल खड़े किए हैं । इन दोनों अधिकारियों ने वित्त वर्ष २०१५-१६, २०१६-१७ और इस साल अप्रैल से जून तक करोड़ों रुपये उड़ाए हैं । सीओए की एक रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है कि वित्त वर्ष और अप्रैल के बाद ३ माह में अमिताभ और अनिरुद्ध ने बोर्ड के कोष से क्रमशः १.५६ करोड़ और १.७१ करोड़ रुपये खर्च किए । प्रशासकों की समिति द्वारा अदालत में प्रस्तुत अपनी ५वीं रिपोर्ट में प्रमुखों द्वारा किए गए खर्चो का विवरण दिया हैं । जिसमें हवाई यात्रा, यात्रा एवं दैनिक भत्ता, विदेशी मुद्रा भत्ता और अन्य खर्चे शामिल हैं । कार्यवाहक सचिव अमिताभ ने बीसीसीआई से हवाई यात्राओं के लिए ६५.०४ लाख रुपये और टीए भत्ते के लिए ४२.२५ लाख रुपये लिए हैं । इसके अलावा, उन्होंने विदेशी मुद्रा भत्ता तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीसीसीआई के प्रतिनिधित्व के लिए २९.५४ लाख रुपये भी लिए । अमिताभ ने होटलो और अन्य स्थानों पर रहने के लिए कुल १३.५१ लाख खर्च किए हैं । जबकि बीसीसीआई की सीमा ३.९३ लाख रुपये तक हैं । इसके अलावा उन्होंने अतिरिक्त रुप से १.३१ लाख रुपये लिए । इसके अलावा हरियाणा के रहने वाले अनिरुद्ध की हवाई यात्राओं का खर्चा ६०.२९ लाख रुपये और होटलों तथा अन्य स्थानों पर रहने के लिए ११.०३ लाख रुपये खर्च किए । अन्य खर्चो के साथ-साथ अनिरुद्ध ने टेलिफोन से संबंधित खर्चो में २.३७ लाख रुपये खर्च किए । ऐसे में कुल खर्चा १.७१ करोड़ रुपये के आसपास आया हैं । इसके विपरीत, इस चरण के दौरान बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना ने कुल ६.५२ लाख खर्च किए हैं ।

Related posts

RAHUL DRAVID જ ટીમ ઈન્ડિયાના કોચ : T-20 વર્લ્ડ કપ સુધી ટીમ સાથે રહેશે

aapnugujarat

पाक में डेविस कप को लेकर AITA-ITF की बैठक रद्द : महेश भूपति

aapnugujarat

૨૧મી સદીના સૌથી મહાન ટેસ્ટ બેટસમેન તરીકે તેંડુલકરની પસંદગી

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1