Aapnu Gujarat
રમતગમત

पाक में डेविस कप को लेकर AITA-ITF की बैठक रद्द : महेश भूपति

अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) और अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) के बीच मंगलवार को टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए पाकिस्तान में भारत के डेविस कप मुकाबला खेलने को लेकर चर्चा होनी थी लेकिन यह बैठक रद्द कर दी गई है। भारत की डेविस कप टीम के कप्तान महेश भूपति ने यह जानकारी दी। इस बातचीत में पाकिस्तान में सुरक्षा हालात को लेकर चर्चा होनी थी। पहले यह बैठक सोमवार को होनी थी लेकिन स्थागित कर दी गई थी। भूपति ने कहा, यह बैठक रद्द हो चुकी है। मैंने यह बात एआईटीए से सुनी है। डेविस कप समिति इस मुद्दे पर अब बुधवार को बैठक करेगी।
एआईटीए के महासचिव हिरनमॉय चटर्जी ने कहा, समिति सुरक्षा हालात को परखेगी और कल इस मुद्दे पर बैठक करेगी। हमें लगता है कि इसके एक दिन बाद वह हमें बताएंगे कि क्या होना है। भूपति इस बैठक का हिस्सा होने वाले थे, जो भारत के पाकिस्तान में डेविस कप मुकाबले खेलने पर फैसला लेती। भारत पहले पाकिस्तान में मुकाबला खेलने को लेकर तैयार था लेकिन भारतीय सरकार द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से दोनों देशों के बीच स्थिति बिगड़ गई है। आईटीएफ ने पहले भारत की सुरक्षा चिंताओं को खारिज कर दिया था।

Related posts

પંત ટીમના બાયો બબલમાં સામેલ થયો

editor

BCCI ने लिया बड़ा फैसला, चीनी कंपनी VIVO बना रहेगा IPL सीजन-13 का टाइटल स्पॉन्सर

editor

મોદીએ શાળાઓની મુલાકાત લેવા ખેલાડીઓ પાસે વચન માંગ્યું

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1