Aapnu Gujarat
Uncategorized

चीन की चालाकी समझने मंदारीन सीखेंगे आईटीबीपी के जवान

चीन से सीमा विवाद के बीच बोर्डर पर तैनात होने वाले आईटीबीपी के जवानो को बडे स्तर पर चीनी भाषा सीखने का अभियान शुरु किया जाएगा । अब आपको आईटीबीपी के जवाननी हाओ यानी नमस्कार और हुई कु यानी पीछे हट जाओ जैसी चीनी भाषा को बोलते नजर आएंगे । इस अभियान इसलिए चलाया जा रहा है ताकि बोर्डर वह चीनी सैनियो की भाषा को भी समझ सकें । सुत्र बताते है कि, पिछले ५५ दिनो से सिक्किम के नजदीक डोकलाम में चल रही चीनी सेना और भारतीय सेना की तनातनी के बीच भारत और चीन सीमा की रखवाली करने वाले आईटीबीपी के जवानो को मंदारीन यानी चीनी भाषा सिखाई जाएगी । आईटीबीपी के अधिकारीयो और जवानो की तैनाती शुरु की जा चुकी है । पहले फेज में १२ लोगो की तैनाती की जाएगी जो चीनी भाषा मंदारीन को पहले से ही सीख चुके है । जानकारी के मुताबिक वर्तमान समय में २०० से २५० अधिकारी और जवान जेएनयु से चीनी भाषा सीख चुके है । इन सीखे हुए अधिकारी और जवानो को आईटीबीपी ने सीमा पर अलग अलग जगहो पर तैनात किया हुआ है । अभी चीन भारत के बीच सीमा पर होने वाली बातचीत को समझने में यही जवान मदद करते है । लेकिन पर आने वाले समय में और सभी बीओपी में चीनी भाषा जानने वाले जवान और अधिकारी तैनात किए जाएंगे । आपको बात दें कि जब भी चीनी सेना की तरफ से घुसपैठ की जाती है तो चीनी सैनिको को आईटीबीपी लाल रंग के पोस्टर दिखाती है जिसमें लिखा रहता है गो बेक इसी तरीके के पोस्टरो का इस्तेमाल कई बार होता है । आजतक की टीम ने जब बाराहोती के नजदीक मौजुद रिमखिम पोस्ट का दौरा किया था तो उस समय भी भारत की तरफ से आईटीबीपी के जवान लाल रंग का पोस्टर दिखाया और बताया कि किस तरह वह लोग चीनी सैनिको को वापस भेजने के लिए ऐसे पोस्टरो का इस्तेमाल करते है ।

Related posts

ધોરાજી ભાદર ડેમ- ૨ના ૩ દરવાજા ખોલાયા

editor

ભાવનગરથી ગાંધીનગર સુધી ઇન્ટરસીટી ટ્રેનનો આરંભ

aapnugujarat

કવાંટ પોલીસ સ્ટેશન વિસ્તારમાંથી પ્રોહીબીશનનો ગણનાપાત્ર કેસ શોધવામાં છોટાઉદેપુર લોકલ ક્રાઇમ બ્રાંચને સફળતા.

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1