Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सोला भागवत में जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन

सोला भागवत विद्यापीठ मंें हर साल की तरह इस साल भी जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया हैं । १५ और १६ अगस्त ऐसे दो दिन रसराज प्रभुजी और गीरीराजजी के सानिध्य में कृष्ण जन्मोत्सव, नंद महोत्सव, गौचारणलीला, श्रीनाथजी प्राग्ट्य लीला समेत के उत्सव और कार्यक्रम भव्यातिभव्य तरीके से मनाया जाएगे । शहर समेत राज्य के हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेगे ऐसा सोला भागवत विद्यापीठ के ऋषिराज व्यास और हार्दिकभाई मुख्याजी ने कहा हैं । हजारों श्रद्धालु भक्तों के लिए भगवान के दर्शन और जन्माष्टमी महोत्सव में कई परेशानी नहीं हो इस तरह से खास व्यवस्था की गई हैं । इस साल के आकर्षण बनेंगे । उन्होंने कहा कि सोला भागवत विद्यापीठ संकुल में गुजरात के सिर्फ एक गीरीराजजी के दर्शन और उनके सानिध्य में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा । गीरीराज जी की विशेषता यह है कि वह १०८ फूट लंबे, १२ फूट उंचे और ९ फूट चौड़ी जगह में बिराजमान हैं । जन्माष्टमी के दिन भगवान रसराजजी को वैदिक सूत्रों के साथ पंचामृत स्नान कराया जाएगा । रात १२ से १ बजे के दौरान कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य उत्सव मनाया जाएगा । दूसरे दिन भोलेनाथ भगवान शंकर बालगोपाल के दर्शन करने आते हैं । वह शिवजी की पालकी का कार्यक्रम और मनोरथ आयोजित होगा । साथ ही नंद महोत्सव का भव्य उत्सव होगा । इसके अलावा भागवत विद्यापीठ के ऋषिकुमारों द्वारा मटकीफोड़, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं ।

Related posts

સરકારે ટેસ્ટિંગ ૩૦ ટકા ઘટાડી દેતાં કોરોનાના કેસમાં ‘કૃત્રિમ’ ઘટાડો..!?

editor

केवडीया के सफारी पार्क में टाइगर्स -शेर सहित के प्राणी लाये जाएंगे : गणपत वसावा

aapnugujarat

બિટકોઇન : સીઆઇડી ક્રાઇમ વડા તેમજ ડીજીપીને બોલાવ્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1