Aapnu Gujarat
ગુજરાત

सस्ते में कार की लालच में बुजुर्ग ने ५.३० लाख गंवाये

‘आपको ड्रॉ में कार लगी है, आप लकी ड्रॉ में सिलेक्ट हुए हो’ कई लोगों को ऐसी लालच देकर धोखाधड़ी की घटनाएं होती हैं । पुलिस द्वारा लोगों को ऐसी लालच में नहीं आकर कोई भी अज्ञात बैंक अकाउन्ट में पैसा नहीं जमा कराने के लिए कहा जाता है, लेकिन लालच में ऐसे लोग पैसा चुका देते है और बाद में धोखाधड़ी का शिकार होते है । अहमदाबाद के सेटेलाइट क्षेत्र में रहते बुजुर्ग टाटा सफारी गाडी की लालच में आ गये और चोर के बताये अनुसार बैंक में ८.५० लाख रुपये जमा कर दिया था और चोर ने ५.३० लाख रुपये निकाल लेने से वह धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं । इस बारे में साइबर क्राइम ब्रांच ने अपराध दर्ज करके जांच शुरू कर दी है । मिली जानकारी के अनुसार सेटेलाइट क्षेत्र में स्थित कलादीप अपार्टमेंट में प्रतिमाबहन दवे (उम्र.६५) उनकी बेटी और दामाद के साथ रहते है । एक सप्ताह पहले प्रतिमाबहन की मोबाइल पर फोन आया था कि १२.५० लाख रुपये की टाटा सफारी गाडी नापतोल ऑनलाइन लकी ड्रॉ में लगी है । आपको गाडी चाहिए या नकद रुपया? प्रतिमाबहन को गाडी लेने का बतातने पर रजिस्ट्रेशन के तहत ८००,०० रुपये जमा कराने का कहा गया था । वह फोन करनेवाले व्यक्ति की बात में आ गये और एक बैंक अकाउन्ट में रुपया जमा करा दिया था । पैसा जमा कराने पर चोर ने उनको टाटा सफारी गाडी का फोटो, लेटर और भारत सरकार का लोगावाला नापतोल कंपनी का विनर के तौर पर फोर्म वोट्‌सएप करके दिया था, जिसके प्रतिमाबहन विश्वास में आ गई थी । चोर ने सर्टिफिकेट फीस, ट्रान्सपोर्टेशन, डिलिवरी चार्ज और जीएसटी आदि के तहत कुल ८.५० लाख रुपये अलग-अलग पांच बैंक अकाउन्ट में जमा करवाया था । जिसमें चोर ने ५.३० लाख रुपये निकाल लिया था । अलग-अलग चार्जिस के नाम पर पैसा वसूल करने का ध्यान में आते ही प्रतिमाबहन ने इस बारे में साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।

Related posts

સુજલામ-સુફલામ જળસંચય અભિયાન આજથી શરૂ કરાશે

aapnugujarat

ઉત્તર ગુજરાતમાં ભાજપનો ભગવો

aapnugujarat

ગુજરાત સ્થાપના દિવસની આજે ભવ્ય ઉજવણી : શ્રેણીબદ્ધ કાર્યક્રમ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1