Aapnu Gujarat
શિક્ષણ

जी-सेट की २७ अगस्त को परीक्षा आयोजित होगी

नेट के विकल्प में ली जाती जी-सेट (गुजरात स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा आगामी २७ अगस्त को अहमदाबाद सहित राज्य के ६ सेन्टर पर लिया जाएगा, जिसमें २५०८० विद्यार्थी परीक्षा देंगे । नेट की परीक्षा और परिणाम में जो सुधार करके नये नियमों को स्वीकार किया गया है । इसी अनुसार जी-सेट की परीक्षा ली जायेगी । परिणाम भी नेट के नियम अनुसार ही जारी किया जाएगा । जी-सेट की परीक्षा इस वर्ष अहमदाबाद शहर के ६७८७ सहित कुल २५,०८० विद्यार्थी राज्यभर में दर्ज किए गए हैं । यह परीक्षा अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, भावनगर और बडौदा में लिया जाएगा । जिन विद्यार्थियों को अंग्रेजी में उनके विषयों को पढ़ाते हैं ऐसी सभी कोर्स के पेपर अंग्रेजी में निकलेंगे । कुल २४ विषय में जी-सेट की परीक्षा ली जायेगी । पेपर नंबर-१ में १०० मार्क्स के प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसमें ५० मार्क्स के प्रश्न लिखना अनिवार्य है, जबकि इसी तरीके से पेपर नंबर-२ में रहेगा और पेपर नंबर-३ में ७५ प्रशन पूछे जायेंगे और सभी जवाब अनिवार्य है,जिनके मार्क्स १५० रहेंगे । तारीख २७ अगस्त को ९.३० से १०.४५ बजे पेपर नंबर-१ की परीक्षा होगी और पेपर नंबर-२ का समय ११ से १२.१५ रहेगा, जबकि तीसरे पेपर का समय २ से ४.३० का रहेगा । अध्यापक बनने के लिए नेट या जी-सेट में उम्मीदवारों को पास होना जरूरी है । नेट का विकल्प मिले इसके लिए गुजरात के उम्मीदवारों के लिए जी-सेट लिया जाता है । विद्यार्थी को इसके एडमिशन कार्ड पर प्रवेश दिया जाएगा ।

Related posts

कक्षा-१०ः जुलाई महीने में पूरक परीक्षा का आयोजन

aapnugujarat

રાજ્યમાં ધો. ૬ થી ૧૨ નાં વિદ્યાર્થીનીઓને સ્વ રક્ષણ તાલીમ અપાશે

editor

IIT में 2020 तक छात्रों की भर्ती संख्या बढ़ाकर एक लाख करने की योजना

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1