Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

राज्यसभा में सिब्बल बोले छप रहे एक ही नंबर के दो नोट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने राज्यसभा में ५०० के नोटों की फोटोकॉपी दिखाई । फोटोकॉपी दिखाते हुए उन्होंने कहा कि बाजार में एक ही नंबर के दो -दो नोट चल रहे हैं । रिजर्व बैंक ओफ इंडिया (आरबीआई) दो तरह के नोट छाप रहा हैं, इनमें से एक पार्टी के लिए और दूसरा सरकार के लिए । सिब्बल ने यह भी कहा कि सरकार को इस बारे में जवाब देना चाहिए । सिब्बल के अलावा राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और जेडीयू नेता शरद यादव ने भी इस मुद्दे को सदन मंे उठाया । इसके जवाब में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस बेबुनियाद बयान दे रही हैं । जेटली ने कहा कि आप इस तरह राज्यसभा में कागज नहीं लहरा सकते हैं । देश की करेंसी के बारे में इस तरह बयान दे रही हैं । कपिल सिब्बल ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की । उन्होंने कहा कि देश को इशका सच पता लगना चाहिए । अगर आरबीआई ये जानता हैं कि देश में एक ही नंबर के दो नोट हैं तो उन्होंने इसका जिक्र अपनी वेबसाइट पर क्यों नहीं किया हैं । वित्त मंत्रालय को सिर्फ एक ही तरह के नोटों की व्यवस्था करनी चाहिए । अगर आरबीआई कहता हैं कि हम इन्हें वापस लेंगे । तो क्या देश को एक बार फिर लाइनों में खड़ा होना पड़ेगा ।

Related posts

LPG સિલિન્ડર ૧૦૦ રૂપિયા સુધી ઘટે તેવા એંધાણ

aapnugujarat

Maharashtra govt provides 10-20% MBBS quota for students to serve in the village

aapnugujarat

નાગપુરથી સરકાર ચાલતી નથી : મોહન ભાગવત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1