Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

भारतीय टैंक के आगे पहले राउंड में ही चीन का टैंक ध्वस्त

डोकलाम विवाद के चलते हर रोज गीदड़ भभकी देने वाले चीन को रुस में भारत के सामने मुंह की खानी पड़ी हैं ।रुस में इन दिनों चलने वाले एक जबरदस्त मुकाबले में चीन टैंक फिसड्डी साबित हुए हैं । रुस मंे चल रही इंटरनेशनल आर्मी गेम में भारतीय सेना ने भी हिस्सा लिया हैं । इंडियन आर्मी अब इस प्रतियोगिया के दूसरे राउंड में चली गई हैं । पहे राउन्ड में रुस ने बाजी मारी, वहीं भारत चौथे नंबर पर रहा । प्रतियोगिता के दौरान चीन के टैंक के साथ कुछ अटपटा हुआ । गेम के दौरान चीन का टैंक लड़खड़ा गया । टैंक के कई हिस्से अलग अलग हो गए । तस्वीर में भी दिख रहा हैं कि टैंक का पहिया ही अलग हो गया । दूसरे राउंड में अगले तीन दिनों तक मुकाबला चलेगा । जिसमें टैंक के अलावा हथियार चलाने के भी गेम होंगे । भारतीय सेना का मुकाबला १० अगस्त को हैं । दूसरे राउंड में ४८ किलोमीटर की रिलेरेस होगी, जिसमें एक ही टैंक होगा और उसके द्वारा ही करतब दिखाए जाएगे । दूसरा राउंड में शीर्ष पर रहने वाली टॉप ४ टीमें अगले राउंड में जाएगी । फाइनल रेस १२ अगस्त को होगी इश साल इस प्रतियोगिता में कुल १९ देशों ने हिस्सा लिया था, जिसमें भारत, रुस, चीन, कजाकिस्तान जैसे देश शामिल हैं । अंतरराष्ट्रीय सैन्य खेलों में २८ कार्यक्रम होते हैं जिनका आयोजन रुस, बेलारुस, अजरबैजान, कजाकिस्तान और चीन में होता हैं । भारतीय सेना की टीम पिछले तीन वर्षो से स्पर्धा में हिस्सा ले रही हैं । सेना ने कहा कि इस साल पहली बार टीम अपने टी ९० टैकों के साथ हिस्सा लेगी जिन्हें जहाज द्वारा रुस भेजा गया हैं ।

Related posts

દેશમાં ૭૨ ટકાથી વધારે લોકોને વડાપ્રધાન મોદી પર વિશ્વાસ છે : રિપોર્ટ

editor

भारतीय इतिहास पर बोले उपराष्ट्रपति- लुटेरो को बताया गया महान

aapnugujarat

Arvind Kumar appointed as IB chief, Samant Goel to be new RAW chief

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1