Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बाढ़ प्रभावित बनासकांठा में राहुल गांधी की कार पर पथराव

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर गुजरात में कुछ लोगों ने पथराव किया । उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए । राहुल गांधी शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित बनासकांठा इलाके में स्थानीय लोगो से मिलने पहुंचे थे और वहां लोगो को संबोधित भी किया । इस दौरान उनकी कार पर पथराव हुआ जिससे कार की पिछली सीट से बगल में लगा कांच टुट गया । बनासकांठा के एसपी ने बताया कि पत्थर उसी तरफ लगा जिस तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बैठे हुए थे । अपनी कार पर पथराव पर राहुल ने कविता के अंदाज में कहा, आने दो, आने दो, ये काले यहां लगाने दो, धबराए हुए ये लोग है, पर्ख नहीं पडता हमें । कांग्रेस ने इस हमले की कडी निंदा की है और इसके लिए सीधे सीधे बीजेपी को जिम्मेदार बताया है । बनासकांठा में राहुल गांधी ने कहा, आप सभी के बीच आना चाहता था और यही कहना चाहता था कि कांग्रेस पार्टी आप सब के साथ है । राहुल गांधी ने कहा कि वह बाढ प्रभावित इलांको के लोगो के साथ है लेकिन कुछ लोग ऐसा नही होने देना चाहते है । इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राजस्थान के जालोर में भी बाढ प्रभावित इलाको में पहुंचे और लोेगो से मुलाकात की । बता दें कि भारी बारिश की वजह से देश के अलग अलग हिस्सो में बाढ की स्थिति बन गई है । बडी संख्या में लोग बाढ में फंसे हुए है जिन्हें बचाने के काम सेना और एडीआरएफ की टीमें कर रही है । पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी भी गुजरात में बाढ का जायजा लेने पहुचे थे । उन्होने लोगो की मदद के लिए बडी धनराशि का ऐलान किया था और मंत्रियो अधिकारीयो से मुलाकात करके राहत बचाव का काम तेज करने का निर्देश दिया था । गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने बताया था कि पडोसी राज्य राजस्थान में भारी बारिश के चलते समस्या और जटिल हो गई है । इस वजह से नदियों एवं बांधो में जलस्तर बढ गया है । उन्होंने बताया कि दांतीवाडा और सिपु बांधो के लबालब भर जाने की वजह से इनसे पानी छोडा गया, जिसके कारण निचले इलाको में रहने वाले लोगो को सुरक्षित स्थानो पर ले जाया गया है । राहुल गांधी ने पथराव की घटना के बाद ट्‌वीट करके प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साथा उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी जी के नारो से, काले झंडो और पत्थरो से हम पीछे हटने वाले नही है, हम अपनी पुरी ताकात लोगो की मदद करने में लगाएंगे ।

Related posts

બિસ્માર રસ્તા : અમ્યુકોની કામગીરીથી હાઇકોર્ટ ખફા

aapnugujarat

સસ્તા અનાજની દુકાનોની માહિતી સરળતાથી મળશે

aapnugujarat

बारिश को लेकर नवरात्रि के खेलैया-आयोजक चिंतित

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1