Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बाढ़ग्रस्तों की बात का केन्द्र में पेशकश करुंगाः राहुल

बनासकांठा में बाढ़ग्रस्त इलाकों के मुलाकात और बाढ़ग्रस्तों की बात सुनने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस बाढ़ग्रस्त के दुख के समय में साथ हैं । बाढ़ पीडितों के मुद्दे वह केन्द्र में पेशकश करेंगे । बाढ़ ग्रस्तों को सभी सहाय करने कांग्रेस तत्पर हैं और बाढ़ पीडितों के साथ हैं . राहुल गांधी ने आगे कहा कि बाढ़ से प्रभावित और लोगों को मैं मिलना चाहता था । दुख के समय में कांग्रेस पार्टी सबके साथ हैं । लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं चाहते हैं । गुजरात या केन्द्र में हमारी सरकार नहीं हैं । लेकिन फिर भी बाढ़ग्रस्तों के मुद्दे पर केन्द्र सरकार से संसद तक असरकारक पेशकश की जाएगी और उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा । काले झंड़े दिखाकर विरोध करने वालों पर राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग बाढ़ की एसी गंभीर स्थिति में विरोध कर रहे हैं । वह डरपोक हैं । दो तीन काले झंडे से कांग्रेस डरेगी नहीं । मैं लोगों के दर्द में सहभागी होने आया हूं । लोगों की बात केन्द्र तक पहुंचाने के लिए राहुल गांधी ने लोगों को आश्वासन दिया हैं इस दौरान बेंगलुरु रिसोर्ट में कांग्रेस विधायकों के मुद्दे पर बाढ़ की स्थिति में लोगों को मदद करने की जगह रिपोर्ट में गए उस सवाल पर राहुल गांधी ने कोई जवाब नहीं दिया हैं । गांधी ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हैं ।

Related posts

સુરેન્દ્રનગર LCB પોલીસે અલગ અલગ બે તાલુકાઓમાં થી ગેરકાયદેસર દેશી હથિયારો સાથે બે શખ્શોને ઝડપી પાડયા

aapnugujarat

પોલીસ સમન્વય ન્યૂઝ પેપર તથા સહયોગ માનવસેવા ફાઉન્ડેશન ટ્રસ્ટ દ્વારા માસ્કનું તથા હેન્ડગ્લબસ નું વિતરણ

aapnugujarat

નીતીશ કુમારની પાર્ટીએ ઉડાવી અમિત શાહની મજાક

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1