Aapnu Gujarat
ગુજરાત

म्युनिसिपल हेल्थ विभाग द्वारा शहर में बफवड़ा और दूध की चीजों के ३७ सेम्पल लिए गए

म्युनिसिपल हेल्थ विभाग द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में राखी के त्यौहार तथा सावन महीने में ध्यान में रखकर फराली बफवड़ा, फराली चेवड़ा, आटे की चीजें तथा दूध के इस्तेमाल की चीजों के ३७ सेम्पल लेकर उसे लेबोरेटरी जांच के लिए भेजा गया हैं । इसके साथ ही कपासीया ओइल का सेम्पल सबस्टान्डर्ड घोषित हुआ हैं । कुल मिलाकर १९४ एकमों ने नोटिस दी गई हैं । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार शहर में पवित्र सावन महीना होने से म्युनिसिपल कमिश्नर मुकेश कुमार की सूचना के बाद हेल्थ विभाग द्वारा विभिन्न टीम बनाकर शहर में बेची जा रही फराली चीजों की बिक्री करने वालों के वहां जांच की गई थी । जिसमें कपासीया ओइल के, नरोड़ा में खोडियार भजिया हाउस तथा आणंदनगर में हरीओं फूड सेन्टर में लिए गए सेम्पल सबस्टान्डर्ड जारी हुए हैं । निकोल रास्ते पर श्री नम्मा माताजी चवाणा भंडार से लिए गए फराली चेवड़े का सेम्पल भी मिसब्रान्डेड जारी हुआ हैं । कालुपुर इलाके में स्टेशन रोड पर उमिया डेयरी में से घी, गायत्री डेयरी में से घी का सेेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया हैं । १०० फूट के रींगरोजड पर श्यामल सदगुरु स्वीटमार्ट में से फराली चेवड़े का सेम्पल मिसब्रान्डेड जारी हुआ हैं । द्वारकेश टेडर्स से फराली आटा, सीजी रोड से टीजी के थाबडी पेडा, आमज नमकीन इन्डिया कोलोनी में तीखा फराली चेवड़ा, दिपक डेयरी से केसरपेंडा, पटेल मावा सेन्टर से मावा जय सीयाराम पेंडा, पालड़ी मे से केसरपेंडे के सेम्पल लिए गए हैं । कुल ३७ जगहों पर की गई कार्रवाई में १८५० किलोग्राम का जत्था नष्ट किया और १९४ को नोटिस दी गई हैं ।

Related posts

યુવાનોને સ્વમાનભેર કારકિર્દી ઘડતરની તક અપાઈ : રૂપાણી

aapnugujarat

ભાવનગરમાંથી ડીગ્રી વગરનો બોગસ ડોકટર ઝડપાયો

editor

સંકટ ટળ્યું : અંતે નીતિન પટેલને નાણાં મંત્રાલય ફરી સોંપી દેવાયું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1