Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर में एक दिन के विराम बाद फिर से बूंदाबांदी बारिश

अहमदाबाद शहर में एक दिन के विराम बाद बुधवार को सुबह के समय में फिर एकबार बूंदाबांदी बारिश होने से माहौल में ठंडक फैल गई थी । दूसरी तरफ औसत ३.४३ मीमी सामान्य बारिश में भी कई क्षेत्रों में बारिश का पानी जमा हुआ देखने को मिला था । शहर के मध्यजोन में आज भयजनक मकान या इसके हिस्से की प्रशासन को कुल चार शिकायत मिली थी । जबकि दक्षिणजोन में गड्ढे होने की शिकायत मिली थी । इसके साथ शहर में मौसम की औसत बारिश ८६५.६८ मीलिमीटर (३४.६ इंच) हुई है । इस बारे में जानकारी है कि, शहर में गत २५ जून से बारिश की मौसम का प्रारंभ हो गया है । जुलाई महीने के दौरान शहर में गत वर्ष भी ज्यादा बारिश होने पर शहर में मौसम की औसत बारिश से भी ज्यादा बारिश अभी तक में हो गई है । शहर में एक दिन के विराम बाद बुधवार को सुबह में सात बजे मौसम में अचानक बदलने से भारी बारिश कई क्षेत्रों में होने से सुबह में स्कूल-कॉलेज में जाते विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड रहा है । म्युनिसिपल कंट्रोलरुम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को शहर में पूर्वजोन में एक पेड़ धराशायी हो गई है इसके साथ मध्यजोन में चार स्थलों पर भयजनक मकान या इसके हिस्से की शिकायत मिलने पर इसे हटाने की कार्यवाही शुरू की गई है । दक्षिणजोन में गड्ढा हो गया है । शहर में औसत ३.४३ मीलिमीटर बारिश के साथ मौसम की औसत कुल बारिश ८६५.६८ मीलिमीटर (३४.६ इंच) हुई है । नदी में पानी की जावक १२१३२ क्युसेक दर्ज किया गया है । वासणा बेरेज के चार गेट खुले रखे गये है ।

Related posts

૯,૪૨૪ બોટ ધારકોને ૧૬૯ કરોડ ચુકવી દેવાયા છે : રાજ્યના ફિશરમેનોને સહાય કરવા સરકાર કટિબદ્ધ

aapnugujarat

फिक्स वेतन वाले शिक्षकों के वेतन में उल्लेखनीय वृद्धि

aapnugujarat

९२३ में से १३७ उम्मीदवारों के विरूद्ध आपराधिक मामले : इलेक्शन वॉच विश्लेषण में चौंकानेवाले खुलासे

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1