Aapnu Gujarat
ગુજરાત

विधायकों की सुरक्षा नहीं, तो सामान्य जनता का क्या : भरतसिंह सोलंकी

कर्नाटक के बेंगलुरु में गुजरात कांग्रेस के विधायक जिस रिसोर्ट में ठहरे हुए है वह इगलटोन रिसोर्ट में इन्कमटैक्स विभाग के अधिकारियों की छापेमारी को लेकर गुजरात कांग्रेस आक्रामक मूड में आ गई थी और भाजपा की इस मामले में कड़ी आलोचना की है । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने बताया है कि, भाजपा सत्ता की लालच में किसी भी हद तक जा सकती है और कोई भी निम्न स्तर पर जा सकती है, यह आज के घटनाक्रम पर से स्पष्ट होता है । गुजरात में यदि विधायकों की सुरक्षा नहीं हो तो सामान्य जनता किस तरीके से हो सकेगी ऐसा गंभीर प्रश्न उठाये है । प्रदेश कांग्रेस भरतसिंह सोलंकी ने भाजपा द्वारा सत्ता के बल पर केन्द्रीय एजेन्सियों के गैरइस्तेमाल की कार्यवाही को गलत बताते हुए कहा है कि, भाजपा सरकार सत्ता का गैरइस्तेमाल करके कांग्रेस के विधायकों को डराने का माहौल बनाने का प्रयास कर रही है । कांग्रेस के विधायकों को दवाब में लाने के उद्देश्य से ही बेंगलुरु में छापेमारी की गई थी लेकिन कांग्रेस के विधायक इस प्रकार से भाजपा के किसी भी प्रकार के दवाब, धमकी या लालच में नहीं आयेंगे । कांग्रेस के सभी विधायक दृढ़ है । राज्यसभा की सीट के लिए कांग्रेस के पास पर्याप्त मत है और राज्यसभा के चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की जीत निश्चित है । भाजपा देश की प्रजातंत्र की परवाह किए बिना किसी भी हद तक राज्यसभा की तीसरी सीट जीतने के लिए प्रयास कर रही है । राज्यसभा चुनाव में स्मृति ईरानी हारेगी यह निश्चित है । खुद मुख्यमंत्री विजय रुपाणी बोल रहे है कि, बलवंतसिंह हारे तो आपत्ति नहीं है । चालचलन और चरित्र की बातें करनेवाला भाजपा के पास कोई नैतिक मूल्य नहीं है । अटलबिहारी वाजपेयी जो कानून लेकर आये थे, इसके विरूद्ध में जो फिलहाल की भाजपा सरकार काम कर रही है यह शर्मजनक है । इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोशी ने बताया है कि भाजपा सत्ता की लालच में किसी भी हद तक जा सकती है और प्रजातंत्र की हत्या कर रही है लेकिन कांग्रेस प्रजातंत्र की हत्या भाजपा को नहीं करने देगी ।

Related posts

દલિત વિદ્યાર્થી દ્વારા આત્મહત્યાના પ્રયાસનો મામલે બી.જે. મેડિકલ કોલેજમાં તોડફોડ પ્રકરણમાં ડીને નોંધાવેલ ફરિયાદ

aapnugujarat

નારાજ મંત્રીઓને વિપક્ષમાં આવવું હોય તો અમારા દરવાજા ખુલ્લા : HARDIK PATEL

editor

રાજ્યમાંં કોંગ્રેસનાં સુપડા સાફ : ભાજપે ૨૬ બેઠકો જીતી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1