Aapnu Gujarat
ગુજરાત

म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ४२९ टन मिट्टी-कचरे का निकाल किया गया

शहर में बारिश ने विराम लेने के बाद म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में युद्ध के स्तर पर सफाई का काम शुरू किया गया है जिसकी वजह से बुधवार को दिन में ४२९ टन मिट्टी-कचरे का निराकरण लाने के साथ ही २२२९ लोगों के ब्लड स्मीयर लिया गया है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार शहर के विभिन्न छह जोन में ५३ जेसीबी, २७ बोबकेट, १२९ डम्पर, २७ टैक्टर, १८१ साधारण ट्रैक्टर के साथ मध्यजोन से ६७, पूर्वजोन में से ६९, पश्चिमजोन में से ५४, उत्तरजोन में से ६०, दक्षिणजोन में से ६१, नये पश्चिमजोन में से ९५ टन मिलाकर कुल ४२९ टन मिट्टी-कचरे का निराकरण लाया गया है । इसके साथ हरएक जोन में मोबाइल मेडिकल वान द्वारा स्लम क्षेत्रों में मरीजों की जांच की गई है जिसमें नये पश्चिमजोन में १६३, पश्चिमजोन में ८०, दक्षिणजोन में २०८, पूर्वजोन में ७५, उत्तरजोन में ०० और मध्यजोन में ९० मिलाकर कुल ६१६ के अलावा मरीजों की जांच की गई है । शहर में ३१३९५ किलोग्राम जंतुनाशक दवाई का छिटंकाव करके १४८७ क्लोरिन टेस्ट किया गया है । ४५,०५० क्लोरिन की दवाई का वितरण किया गया है । इसके साथ ही १६९ इकाई को नोटिस देकर पानी के १८६ सेम्पल लिए गए है । ३५५६२ वहीवटी चार्ज वसूल किया गया है । मच्छरों की उत्पत्ति रोकने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ९३० लीटर मलेरिया ओइल का छिटंकाव किया गया है । कुल मिलाकर १५,०८२ घरों तथा २५,३०८ रुमों में आईआरएस के कामकाज करने के साथ ३५६१० घरों में फोगिंग करके कुल २२९२ लोगों के ब्लड स्मीयर लिया गया है । शहर में फोगिंग के काम के लिए कुल २२२ वानफोग और ८ लीको मशीन की मदद ली जा रही है । इसके अलावा सभी अर्बन हेल्थ सेन्टर पर से शंकास्पद मलेरिया तथा डेन्ग्यु बुखार के सेम्पल लिए जा रहे है । डोर टू डोर के सर्वे के दौरान रेपिड टेस्ट कीट द्वारा भी निराकरण लाया जा रहा है ।

Related posts

બીટકોઈન મામલો : નલિન કોટડીયાના જામીન મંજૂર

aapnugujarat

भरूच और सूरत में भूकंप के झटके

editor

દાહોદની સિવિલને ઝાયડસને સોંપાયા બાદ દર્દીઓ પાસેથી સારવાર પેટે ચાર્જ વસૂલાતા અરજી કરાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1