Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

उत्तराखंड में४८ घंटे के बाद खुला गंगोत्री नेशनल हाईवे

उत्तराखंड में गंगोत्री नेशनल हाईवे को बीआरओ और जिला प्रशासन की मदद से एक वैली ब्रिज बनाकर खोल दिया गया । हालांकि रास्ते को सुचारु तरीके से खोलने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी । बता दें कि दो दिन पहले भारी बारिश की वजह से भूस्खलन के चलते मार्ग बंद हो गया था । इसके चलते दो दिन से तमाम दूर दराज से आए यात्रियों को अलग अलग जगह पर आश्रमो में ठहराया गया था । ४८ घंटे से भी ज्यादा समय लगाकर बीआरओ ने रास्ता साफ कर दिया । इसके बाद भारी और हल्के वाहन एक बार फिर से अपनी रफ्तार में चलने लगे हैं । उत्तराखंड में ४ दिन के लिए बारिश को लेकर रेड अलर्ट घोषित हैं। जिसके चलते लगातार बारिश की वजह से जहां एक तरफ जगह-जगह पर मार्ग बंद हो रहे हैं, तो वहीं तराई क्षेत्र में बारिश की वजह से गंगा अपने उफान पर बह रही हैं . हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा अपने खतरे के निशान पर हैं । ऋषिकेश में पुलिस के माध्यम से बाकायदा लाऊड स्पीकर से लोगों को सचेत रहने के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं। साथ ही तटीय इलाकों को खाली भी करवाया जा रहा हैं । बता दें कि अगर वाकई मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई तो पहाड़ों के अलावा मैदान क्षेत्र भी पूरी तरह जलमग्न हो जाएंगे । गौर हो कि गंगोत्री नेशनल हाईवे को जब भी भारी बारिश और भूस्खलन की स्थिति होती हैं उसे बंद कर देना पड़ता हैं । हालांकि यह रास्ता बंद होने पर यात्रियों को काफी बरेशानी होती हैं । लगातार बारिश के कारण कई जगह पर रास्ते बंद करने पड़ते हैं।

Related posts

ફેસબુક એડમાં ભાજપ રૂ. ૨.૩૭ કરોડ સાથે ટોચ પર, કોંગ્રેસે રૂ.૧૦.૬ લાખ ખર્ચ્યા

aapnugujarat

સિટિઝનશીપ બિલ સરકારને પરત લેવું પડશે : મમતા બેનર્જી

aapnugujarat

શારદા ચીટ ફંડ કૌભાંડ કેસમાં પૂર્વ પોલીસ કમિશનર રાજીવકુમાર સીબીઆઈ સમક્ષ હાજર થયા નહીં

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1