Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

बंगलुरु में भी सेफ नहीं हैं गुजरात के कांग्रेसी एमएलए

कर्नाटक के उर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के घर और उनके रिजॉर्ट पर इनकम टैक्स विभाग ने बुधवार सुबह छापा मारा हैं । बंगलुरु के इसी ईगलटन रिजॉर्ट मंे गुजरात कांग्रेस के विधायक ठहरे हुए है ।शिवकुमार के दिल्ली- बंगलुरु ठिकानों पर आईटी रेड मंे साढ़े ९ करोड़ रुपये मिले हैं । सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग को शक था कि रिजॉर्ट में बड़ी मात्रा में नकदी छुपा कर रखी गई । इसी सिलसिले में अधिकारियों ने कांग्रेस विधायकों के कमरों के अलावा वहां मौजूद सभी वाहनों की भी तलाशी ली । आयकर विभाग ने बताया कि ये छापे बस कर्नाटक के एक मंत्री के खिलाफ मारे गए हैं । इनका कांग्रेस विधायकों से कोई संबंध नहीं । उन्होंने कहा२ कि शिवकुमार रिजॉर्ट में ही छिपे हैं और ऐसे में उनके पास वहां छापे मारने के अलावा कोई चारा नहीं बचा था । मिली जानकारी के मुताबिक आयकर अधिकारियों ने कनकपुरा और सदाशिव नगर में शिवकुमार के आवास और ईगलटन रिजॉर्ट सहित ३५ ठिकानों पर छापेमारी की । सीआरपीएफ जवानों के साथ आए आयकर विभाग के १० अधिकारियों की टीम बुधवार सुबह ७ बजे रिजोर्ट पहुंचे । इसके अलावा शिवकुमार के छोटे भाई और इलाके के विधायक डीके सुरेश और एमएलसी रवि के आवास पर भी छापेमारी की खबर हैं । रिजोर्ट में ठहरे विधायकों की सुख सुविधाओं के इंतजाम की जिम्मेदारी सुरेश पर ही बताई जाती हैं । गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले पार्टी विधायकों के पाला बदलने से घबराई कांग्रेस अपने बचे ४४ विधायकों को बंगलुरु मंें शिवकुमार के रिजॉर्ट में ठहराया हैं । गुजरात में राज्यसभा की ३ सीटों के लिए ८ अगस्त को चुनाव होने हैं ।

Related posts

PM releases commemorative postage stamp on Hemvati Nandan Bahuguna

aapnugujarat

NIA begans investigation of J&K’s arrested DSP Singh

aapnugujarat

EPFO ने अप्रैल-मई के दौरान 11,540 करोड़ रुपए के 36.02 लाख दावों के निपटान किए

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1