Aapnu Gujarat
National

यूट्यूब से सीखकर छाप दिए हजारों के नकली नोट, चार लोगों को पकड़ा

झालावाड़ पुलिस की जिला स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जाली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने रिहायशी मकान में छापेमारी के दौरान 46 हजार 200 रूपए जाली नोट तथा 34 हजार रुपये की असली मुद्रा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि संगठित अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस टीम द्वारा जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान झालावाड़ पुलिस की जिला स्पेशल टीम को मुखबिर द्वारा जाली नोट बनाने वाले गिरोह के जिले में आने की सूचना मिली थी। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा के निर्देशन मे DST प्रभारी विष्णु प्रसाद व भवानीमंडी थानाधिकारी महेश चारण के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और भवानीमंडी कस्बे के अनंत विहार कॉलोनी स्थित एक रिहायशी मकान में दबिश दी। जहां मौके से 500 व 200 रुपए के कुल 46 हजार 200 रुपए नकली जाली नोट तथा 34 हजार असली नोट, कलर प्रिंटर तथा इंक बरामद हुई। जिसे पुलिस ने जप्त कर मौके पर मौजूद चार आरोपियों नरेंद्र कुमार निवासी चंदवासा मध्य प्रदेश, संदीप कुमार निवासी पटियाला, शमी उर्फ समीर निवासी संगरूर तथा सौरभ उर्फ बाबू निवासी पटियाला पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में संदीप उर्फ कल्लू पंजाब के पटियाला थाना क्षेत्र का वांटेड आरोपी है, जो भवानीमंडी में फर्जी आधार कार्ड बनाकर निवास कर रहा था। एसपी मोनिका सेन ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया है कि नकली करेंसी बनाने का यह आइडिया आरोपियों ने यु ट्यूब से सीखा। नकली करेंसी को आरोपी क्षेत्र से मादक पदार्थों की खरीद करने में इस्तेमाल करते थे । बहरहाल पुलिस को पूछताछ के दौरान और भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है ।

Related posts

દેશમાં ત્રીજા પક્ષને ઉભો કરવાની જરૂર : પવાર

editor

રાજ્યની તમામ શાળામાં ધો.૯થી ૧૨ના વિદ્યાર્થીઓની ૧૯ માર્ચથી પરીક્ષા યોજાશે

editor

“આયરન લેડી” કે આર ગૌરી અમ્માનુ નિધન

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1