Aapnu Gujarat
National

रामनाथ कोविंद ने कहा कि यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर हिंदुस्तान की स्थिति दृढ़ व सुसंगत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कहना है कि यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर हिंदुस्तान की स्थिति दृढ़ व सुसंगत रही है. साथ ही जोर दिया कि वर्तमान वैश्विक व्यवस्था अंतर्राष्ट्रीय कानून, संयुक्त राष्ट्र चार्टर, क्षेत्रीय अखंडता और देशों की संप्रभुता के सम्मान में निभलाई है. पूरे विश्व की अन्य प्रमुख संदेह्तियों की तरह हिंदुस्तान ने यूक्रेन पर रूसी हमले की निंदा नहीं की है. हिंदुस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के मंचों पर रूसी हमले के निंदा संबंधी प्रस्तावों पर मतदान से दूरी बनायी थी. हिंदुस्तान इस संकट को वार्ता और कूटनीतिक तरीके से हल किए जाने पर जोर देता रहा है.

अश्गाबात में शनिवार को इंस्टिट्यूट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशन में युवा विद्यार्थीों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि हिंदुस्तान यूक्रेन में बिगड़ते मानवीय दशा को लेकर चिंतित है. उन्होंने कहा, रूस-यूक्रेन संघर्ष पर हिंदुस्तान की स्थिति दृढ़ व सुसंगत रही है. हम बिगड़ते मानवीय दशा को लेकर बहुत चिंतित हैं. हमने युद्ध एवं हिंसा को तत्काल रोकने के साथ ही वार्ता और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया है. हमने यूक्रेन को मानवीय सहायता भी मौजूद करायी है.

Related posts

યુક્રેનમાંથી પરત આવી રહેલા 16 હજાર મેડિકલ ના વિદ્યાર્થીઓનું આગામી સમયમાં શું થશે?

editor

રેલ્વેનું ક્યારેય ખાનગીકરણ નહિ થાય : પિયૂષ ગોયેલ

editor

કેરળના પૂર્વ સાંસદની છોકરીઓને ચેતવણી, રાહુલ ગાંધીથી દૂર રહો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1