Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

आनुपस्थित सांसदों के खिलाफ एक्शन ले भाजपाः दिग्विजय सिंह

राज्यसभा में व्हिप जारी होने के बाद भी सोमवार यानी ३१ जुलाई को भाजपा के कई सांसदों की गैर मौजूदगी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि भाजपा अध्यक्ष को अपने सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए । कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि अमित शाह ने अपनी असफलता स्वीकार की हैं । ये संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और वित्तमंत्री अरुण जेटली की हार हैं । दिग्विजय सिंह ने कहा कि आखिर पिछड़ा वर्ग आयोग पर विपक्ष के प्रस्ताव को नजरअंदाज क्यों किया जा रहा था । अगर सरकार इमानदारी से पिछड़ा वर्ग कानून को लागू करना चाहती थी, तो आम सहमति बनानी चाहिए थी या फिर अपना बहुमत तैयार करना था । भाजपा के ३० सांसद और पांच मंत्री अनुपस्थित रहे, यह तब हुआ जब भाजपा ने तीन लाइन की व्हिप जारी की थी । अमित शाह जी को इन लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए । गौरतलब है कि ३१ जुलाई को भाजपा सांसदों की गैर मौजूदगी के कारण पिछड़ा वर्ग आयोग विधेयक से जुड़ा विपक्ष का संशोधन पास हो गया । सरकार को विपक्ष का यह संसोधन मंजूर नहीं था । सरकार इसे खारिज करना चाहती थी । सदन में जब वोटिंग हुई, तो विपक्ष के संसोधन के पक्ष में ७५ वोट पड़े जबकि इसके खिलाफ सिर्फ ५४ वोट ही पड़े । इस बाबत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार १ अगस्त को भाजपा सांसदों संग बैठक की । शाह ने सांसदों से कहा कि आप लोग जनता के प्रतिनिधि हैं, इसलिए आपका सदन में रहना जरुरी हैं । अनुपस्थित होना लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं हैं । इससे गलत संदेश जाएगा । पुलवामा एनकाउंटर पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि आतंरिक सुरक्षा के मामलों में कांग्रेस कभी राजनीति नहीं करती और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का स्वागत करती हैं । कश्मीर के हालात भाजपा- पीडीपी गठबंधन के कारण बिगड़े हैं । दोनों पार्टियों ने आदर्शो के साथ समझौता किया हैं ।

Related posts

હવાઇ દળમાં ૩૨૪ તેજસ માર્ક -૨ ટુંકમાં સામેલ થશે

aapnugujarat

Ram Rahim’s petition dismisses, HC imposes fine of Rs 50,000

aapnugujarat

બે વર્ષમાં દેશના તમામ જિલ્લાની મુખ્ય પોસ્ટ ઓફિસમાં બનશે પાસપોર્ટ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1