Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार ने साबित कर दिया बहुमत

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विश्वासमत हासिल कर लिया हैं । शुक्रवार को विधानसभा में आरजेडी और कांग्रेसी सदस्यों के बारी हंगामे के बीच बहुमत परीक्षण हुआ । नीतीश ने बेहद आसानी से जरुरी आंकड़ा हासिल कर लिया । नीतीश की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को १२२ का जादुई आंकड़ा हासिल करना था । नीतीश के समर्थन में १३१ जबकि विपक्ष में १०८ वोट पड़े । नीतीश खेमे ने १३२ का समर्थन मिलने का दावा किया था । भाजपा विधायक आनंद भूषण पांडेय तबीयत खराब होने तकी वजह से इलाज के सिलसिले में दिल्ली में थे । इसलिए नीतीश के पक्ष में एक वोट कम मिला । बता दें कि सुबह ११ बजे विधानसभा की कार्रवाई शुरु होते ही नीतीश ने विश्वासमत प्रस्ताव रखा । इसके बाद सत्ता और विपक्ष के नेताओं ने एक दूसरे पर निशाना साधा । बहुमत परीक्षण का लाइव टेलीकास्ट नहीं किया गया । सूत्रों के मुताबिक विधानसभा का सीन पूरी तरह बदला हुआ था । सत्ताधारी बेंच पर बैठने वाले आरजेडी और कांग्रेसी सदस्य विपक्ष के तौर पर नीतीश के सामने खड़े थे । हंगामा कर रहे आरजेडी और कांग्रेस गुप्त मतदान की मांग कर रहे थे । बिहार के पूर्व डेप्युटी सीएम और आरजेडी लीडर तेजस्वी यादव ने विपक्ष ने नेता के तौर पर सदन में अपनी बात रखी । उन्होंने नीतीश को बोस कहकर संबोधित किया । विश्वासमत के विरोध में बोलते हुए तेजस्वी ने नीतीश सुशील, मोदी और भाजपा को जमकर खरी-खोटी सुनाई । विधानसभा के बाहर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की । पार्टी के विधायक असेंबली गेट पर प्लेकार्ड लेकर पहुंचे थे । आरजेडी के विधायकों ने नीतीश को खरी खोटी सुनाई । उन्होंने तेजस्वी एक बहाना था, भाजपा के साथ जाना था जैसे नारे लगाए । सदन के बाहर भी तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को निशाने पर लिया ।

Related posts

૮૨૭ પોર્ન સાઇટ બંધ કરવા માટે જારી કરાયેલો આદેશ

aapnugujarat

सड़क मंत्रालय राजमार्गों पर वन्यजीवों की सुरक्षित आवाजाही के लिए 1,200 करोड़ रुपए खर्च करेगा

editor

नियम बदलकर दवाओं की कीमतों में काबू करने की तैयारी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1