Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

परिवार की सेवा के लिए नहीं मिला था बहुमतः नीतिश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा में विश्वास मत के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर बेहद तीखा हमला बोला । आरजेडी के हमलों से तिलमिलाए नीतीश ने तेजस्वी की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि उन्हें जनता ने एक परिवार की सेवा के लिए बहुमत नहीं दिया था । बिहार विधानसभा में नीतीश से पहले तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में भाजपा और जेडीयू पर तीखे हमले बोले । तेजस्वी के बाद जब नीतीश बोलने के लिए उठे तो वह बेहद आक्रोशित अंदाज में अपने पूर्व सहयोगियों पर बरस पड़े । नीतीश ने लालू के परिवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर तंज कसते हुए कहा कि सत्ता लोगों की सेवा के लिए होती है न कि मेवा के लिए । बिहार विधानसभा में पेश विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए नीतीश कुमार ने लोगों से वादा कियैा । अब बिहार में सरकार चलेगी, जनता की सेवा करेगी और भ्रष्टाचार तथा अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । नीतीश ने कहा कि नीतीश ने कहा कि हमने कई समस्याओं का सामना किया बावजूद इसके गठबंधन धर्म का पालन करने का हरसंभव प्रयास किया । परंतु जब स्थिति खराब हो गई और जनता परेशान होने लगी तो इसके अलावा और कोई रास्ता नहीं था । नीतीश ने कहा कि मैं एक एक बात का जवाब दूंगा और समय पर जवाब दूंगा । ये लोग अहंकार में जीने वाले हैं और भ्रम पालते हैं । ये एक पार्टी के अस्तित्व को नकार रहे हैं । कांग्रेस पर बेहद तीखे तंज में नीतीश ने कहा कि आपको १५-२० से ज्यादा मिलने वाला नहीं था मैंने ४० तक पहुंचाया हैं । इसके बाद उन्होंने कहा कि जनता का वोट काम करने के लिए मिला हैं । हमारी प्रतिबद्धता हैं जनता की सेवा करना । किसी एक परिवार की सेवा करने के लिए नहीं हैं । उन्होंने कहा कि मुझे कोई सांप्रदायिकता का पाठ नहीं पढ़ा सकता । आप अपना पाप छिपाने के लिए धर्मनिरपेक्ष बने हैं । महागठन बचाने के लिए मैंने कांग्रेस नेताओं को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हस्तक्षेप करने कहा था लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया ।

Related posts

અમરનાથ શ્રદ્ધાળુઓની ચોથી ટીમ રવાના

aapnugujarat

૨૯ વસ્તુઓ અને ૫૩ સર્વિસ પર જીએસટી રેટમાં ઘટાડો થયો

aapnugujarat

કપિલ મિશ્રાએ લોન્ચ કર્યું, ‘મેરા પીએમ મેરા અભિયાન’

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1