Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

जेवर गैंगरेप और मर्डर केस में ४ बदमाश गिरफ्तार

जेवर में हाईवे पर कार सवार परिवार को बंधक बनाकर ४ महिलाओं से गैंगरेप और एक महिला के पति के मर्डर मामले में पुलिस ने जेवर में मुठभेड़ के बाद ४ बदमाशों को गिरफ्तार किया है । २ बदमाश मौके से फरार हो गए । एनकाउंटर में एक बदमाश को गोली लगी है । जिसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । ये सभी बदमाश कुख्यात बावरिया गिरोह के सदस्य हैं । गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम राजू, राकेश, जय सिंह और दीपक हैं । मई में हुए बहुचर्चित जेवर गैंगरेप और मर्डर केस के बाद से यूपी पुलिस पर इस बर्बर कांड के दोषियों को पकड़ने का दबाव था । इस कांड की देशभर में चर्चा हुई थी और इससे योगी सरकार में यूपी में लॉ ऐंड ऑर्डर को लेकर सवाल उठे थे । पूरे कांड की तफ्तीश में जुटी यूपी पुलिस पड़ोसी राज्यों में भी आरोपियों की तलाश कर रही थी । पुलिस को जानकारी मिली की जेवर के कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं । इसके बाद पुलिस की टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया । आखिरकार संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद ४ बदमाश पकड़ लिए गए जबकि २ बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े । पुलिस का दावा है कि ये बदमाश बावरिया गिरोह के सदस्य हैं और जेवर में हाईवे पर एक परिवार के साथ हैवानियत और एक शख्स के मर्डर को अंजाम दिया था । जेवर में २४ मई की रात में जेवर-बुलंदशहर रोड पर साबौता के पास लूटपाट के बाद ४ महिलाओं से गैंगरेप किया गया था । विरोध करने पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी । पीड़ित परिवार के ८ सदस्य अपनी गाड़ी से बुलंदशहर जा रहे थे । जेवर में गैंगरेप और हत्या की यह वारदात उसी सड़क पर हुई थी जिस पर पिछले साल २९ जुलाई २०१६ की रात को बुलंदशहर गैंगरेप केस हुआ था । तब इसी तरह यात्रा कर रहे एक परिवार की महिलाओं के साथ परिवार के पुरूष सदस्यों के सामने गैंगरेप हुआ था । उस समय लॉ ऐंड ऑर्डर को लेकर तत्कालीन अखिलेश सरकार की काफी आलोचना हुई थी ।

Related posts

વિકાસની સાથે શાંતિ અને સદ્‌ભાવના જરૂરી : નીતિશ

aapnugujarat

रजनीकांत का ऐलान : शुरू नहीं करेंगे कोई राजनीतिक पार्टी

editor

વડાપ્રધાન હસ્તે શિલોંગમાં ૭૫૦૦માં જન ઔષધિ કેન્દ્રનું ઉદ્ધાટન

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1