Aapnu Gujarat
ગુજરાત

कांग्रेस में सरमुखत्यारशाही नहीं हैः भरतसिंह की साफ बात

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकरसिंह वाघेला द्वारा कांग्रेस पार्टी के सारे पद छोड़ने के बाद शाम को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुजरात कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख भरतसिंह सोलंकी ने पत्रकार परिषद को संबोधित किया और वाघेला द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत ठहराया हैं । भरतसिंह ने साफ शब्दों में कहा कि शंकरसिंह वाघेला को कांग्रेस पार्टी से नहीं निकाला गया हैं । उनके यह आरोप गलत हैं । भरतसिंह ने कहा कि इसके पीछे कांग्रेस में विभाजन करने की भाजपा की निती सामने आ गई हैं । भाजपा की इस नीति की जानकारी हमे जल्द मिल गई हैं । जिसके कारण आगामी समय में पार्टी के कार्यकर्ता अधिक उत्साह के साथ मैदान में उतरेंगे और गुजरात में शानदार प्रदर्शन करेंगे । दूसरी तरफ शंकरसिंह वाघेला के आरोपों को खारिज करते हुए भरतसिंह ने कहा कि पार्टी हाईकमान्ड लोकशाही पद्धति से चल रहा हैं । विचारधारा कभी भी पार्टी के खिलाफ नहीं हो सकती हैं . कांग्रेस पार्टी में किसी भी तरह की शहमुख्यत्यार शाही नहीं हैं । वाघेला ने जब भी समय मांगा तब उन्हें पूरा समय दिया गया हैं । हमेशा उन्हें बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं । शंकरसिंह वाघेला के मुद्दे पर बात करते हुए भरतसिंह ने कहा कि भाजपा के संदर्भ में आज वह कोई बात नहीं करेंगे । लेकिन एक बात स्पष्ट हैं कि कांग्रेस मंे विभाजन के प्रयास हो रहे हैं । लेकिन कांग्रेस इस बार अधिक मेहनत कर अच्छा प्रदर्शन करेगी । सिर्फ भरतसिंह सोलंकी ही नहीं बल्कि शक्तिसिंह और गुजरात के प्रभारी गहलोत ने भी ऐसी ही प्रतिक्रिया दी थी । हालांकि इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों के सामने क्या कदम उठाए जाएगे वह सस्पेन्स की स्थिति हैं । लेकिन मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं, होद्देदार के सामने हाईकमान्ड कार्रवाई करेंगे ।

Related posts

સશસ્ત્ર સેના ધ્વજ દિવસ ઉજવાયો : વડોદરા જિલ્લા કલેકટરની સૈનિક કલ્યાણ ભંડોળ નિધિમાં ઉદાર હાથે ફાળો આપવાની અપીલ

aapnugujarat

હોળી પર્વને લઇ શાહજહાંપુરમાં મસ્જિદોને પ્લાસ્ટિક શીટ વડે ઢાંકી દેવાશે

editor

કોંગ્રેસ એ ભ્રષ્ટાચારનો પર્યાય બની ગઈ છે : નરેન્દ્ર મોદી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1