Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात कांग्रेस को झटकाः शंकरसिंह वाघेला कांग्रेस से मुक्त

गुजरात मंे कांग्रेस को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा । लंबे समय से बागी तेवर अपनाए पार्टी के बडे़ नेता शंकर सिंह वाघेला ने आखिरकार अपने जन्मदिन पर कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया । उन्होंने इसके साथ ही खुद को सक्रिय राजनीति से अलग करने की बात कही । मैं अपने आप को कांग्रेस से मुक्त करता हूं । मैं भाजपा या किसी दूसरे राजनीतिक दल में शामिल होने नहीं जा रहा हूं । अपने भाषण के दौरान वाघेला ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी जमकर कोसा । इस बीच कांग्रेस नेता अंबीका सोनी ने भी स्वास्थ्य कारणों का हवाल देते हुए उन्हें उत्तराखंड और हिमाचल के प्रभारी पद से मुक्त करने को कहा हैं । कांग्रेस छोड़ने की खबरों के बीच दिग्गज नेता शंकरसिंह वाघेला ने शुक्रवार को कहा कि वह भाजपा में नहीं जाएगे । वह कांग्रेस पद के सारे पद छोड़ रहे हैं । वह कोई नई पार्टी नहीं बनाएंगे । वाघेला के इस कार्यक्रम को उनके शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा हैं । वाघेला गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की ओर से होमवर्क में कमी की बात कहते हुए लंबे वक्त से पार्टी की गुजरात इकाई की आलोचना करते रहे हैं । जनसभा को संबोधित करते हुए वाघेला ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला ।वह आम लोगों के लिए सार्वजनिक जीवन से जुड़े हैं । उन्होंने कहा कि वह लोगों के लिए नीलकंठ बनने के लिए तैयार हैं । भगवान शंकर ने मुझे वीष पीना सिखाया हैं । आगे उन्होंने कहा कि अगर यही किस्मत में लिखा हैं तो वह लोगों के लिए जहर का घूंट पीने को तैयार हैं । अपनी राजनीति पर चल रही अटकलों को साफ करते हुए उन्होंने कहा कि अभी मैं ७७ पर नॉटआउट हूं । बापू कभी रिटायर नहीं होगा । उन्होंने कहा कि यह उनकी जिंदगी का निर्णायक मौका हैं । पूर्व भाजपा नेता वाघेला ने खुद के आरएसएस से जुड़ने की कहानी भी सुनाई । उन्होंने बताया कि आरएसएस ने सेवा करना सिखाया ।

Related posts

पुलिस की ढिलाई पर जज ने कहा, सिंघम जैसे बनें अफसर

aapnugujarat

૭ ડિસેમ્‍બરે સશસ્‍ત્ર સેના ધ્‍વજદિનની ઉજવણી કરાશે :  શુરવીર સૈનિકો અને તેમના પરિવાજનોને ઉદાર હાથે ફાળો આપવા  વડોદરાના કલેકટર પી.ભારતીની અપીલ

aapnugujarat

ભારત બંધના એલાનને ગ્રામ્ય વિસ્તારોમાં ખેડૂતોનું સમર્થન

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1