Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

BOB ने MCLR ब्याज दर घटाकर 8.25% की

बैंक ऑफ बड़ौदा ने मंगलवार को एक साल की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) 0.05 प्रतिशत कम कर 8.25 प्रतिशत कर दी है। नई दरें बृहस्पतिवार से प्रभावी होंगी। आवास और वाहन जैसे ज्यादातर व्यक्तिगत कर्ज एक साल की एमसीएलआर पर ही आधारित होते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा, ‘‘बैंक ने एमसीएलआर आधारित ब्याज दर को संशोधित किया है। नई दरें 12 दिसंबर से प्रभावी होंगी।” बैंक ने एक दिन से छह महीने की अवधि के कर्ज पर एमसीएलआर कम कर 7.65 से 8.10 प्रतिशत रखी है। इससे पहले, सोमवार को देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने एक साल की एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत घटाकर 7.90 प्रतिशत कर दी। यह दर 10 दिसंबर 2019 से लागू होगी। स्टेट बैंक ने लगातार आठवीं बार एमसीएलआर में कटौती की है। इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया ने भी एक साल की एमसीएलआर 8.30 प्रतिशत से घटाकर 8.20 प्रतिशत करने की घोषणा की है। रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर को 5.15 प्रतिशत पर बरकरार रखा है।

Related posts

હોમ લોનના રેટ વધવા છતાં મકાનોની માંગ યથાવતઃ મુંબઈ, પૂણેમાં સૌથી વધારે તેજી

aapnugujarat

ફોરજી ડાઉનલોડ સ્પીડ સંદર્ભે એરટેલ જીઓથી પણ આગળ

aapnugujarat

IPO માર્કેટ : ડઝન કંપનીઓ પબ્લિક ઇશ્યુ માટે પૂર્ણ સજ્જ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1