Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बापू का सम्मेलन अब गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता शंकरसिंह वाघेला ने अपने राजनीतिक जीवन के सभी महत्वपूर्ण निर्णयों को क्रांतिकारी बताते हुए अगस्त महीने में लिए होने से आगामी अगस्त महीने में वह कुछ नया पुराना करे ऐसे कयासों में तेजी आयी है । इस दौरान २१ जुलाई को जन्मदिवस पर शंकरसिंह अब गांधीनगर के महात्मा मंदिर के बजाय टाउनहोल के सामने के मैदान में मनायेंगे ।प्रदेश कांग्रेस की टोप की नेता के विरूद्ध शंकरसिंह वाघेला अपना नाराजगी खुलेआम व्यक्त कर चुके होने से पार्टी का आंतरिक राजनीति करवट ले रहा है । शंकरसिंह वाघेला के जन्मदिवस २१ जुलाई को स्नेहमिलन कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा से कांग्रेस के वरिष्ठ अग्रणी आश्चर्य में पड़ गये है । शंकरसिंह वाघेला के निजी सर्कल बताते है, अब यह कार्यक्रम गांधीनगर के महात्मा मंदिर के बजाय टाउनहोल सामने के मैदान में होगा । दोपहर के एक से डेढ़ बजे के करीब आयोजित स्नेहमिलन में उपस्थित रहने के लिए कांग्रेस के विधायक के अलावा एनसीपी के उमरेठ के विधायक और पार्टी अध्यक्ष जयंत बोस्की, कुतियाणा के विधायक कांधल जाडेजा और जेडीयू के एकसिर्फ विधायक ऐसे झघडिया के छोटु वसावा को शंकरसिंह वाघेला के कार्यालय की तरफ से स्नेहमिलन कार्यक्रम आमंत्रण दिया गया है । कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी या प्रदेश अध्यक्ष सहित के कांग्रेस के एक भी नेता को आमंत्रण नहीं दिया गया है । शंकरसिंह वाघेला के जन्मदिवस का उत्सव गांधीनगर के महात्मा मंदिर में होने की थी, लेकिन महात्मा मंदिर में रिनोवेशन होने से सरकारी प्रशासन द्वारा वहां जन्मदिवस मनाने की मंजूरी नहीं दी गई है । पहले शंकरसिंह वाघेला जन्मदिवस पर नया पुराना करेंगे इसकी राजनीतिक सर्कल में जोरशोर से कयास चल रहे है लेकिन उन्होंने शक्तिदल का गठन, भाजपा से रिश्ता खत्म करना तथा कांग्रेस में शामिल होना जैसे अपने राजनीतिक जीवन के सभी महत्वपूर्ण निर्णय अगस्त में लिए गए होने से अगस्त में कोई खुलासा करे ऐसी संभावना शंकरसिंह के निजी सर्कल ने व्यक्त की है ।

Related posts

શ્રમજીવી પરિવારોની મદદે આવતી પાવીજેતપુર પોલીસ

aapnugujarat

નવરાત્રીના પર્વને લઈને બજારોમાં ભીડ

editor

बुलेट ट्रेन प्रॉजेक्ट : किसानों के विरोध को लेकर दोगुना मुआवजा की घोषणा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1