Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद के दो विद्यार्थी चरस के साथ पकड़े गये

युवाधन को बरबाद करनेवाले ड्रग्स माफिया को खत्म करने के लिए एजेन्सियों ने पूरा जोर लगा रही है तब युवाधन डायरेक्ट ड्रग्स माफिया के पास से ड्रग्स खरीदने की जगह पर डायरेक्ट ड्रग्स की खेप लगाने का शुरू किए गए होने की घटना सामने आयी है । हिमाचल प्रदेश में मलाना गांव से चरस लेकर आते अहमदाबाद के दो विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया है । कुलू मनाली घूमने का प्लान करके विद्यार्थी चरस खरीदने के लिए गये होने का हिमाचल प्रदेश की पुलिस बता रही है । शहर में बीबीए का अभ्यास करते लिखित वासवानी और बीकॉम में अभ्यास करते बिहान शाह को हिमाचल प्रदेश की कुल डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने ४०० ग्राम के चरस के जत्थे के साथ गिरफ्तार किया गया है । कुलू पुलिस स्टेशन के सहायक एएसआई अधिकारी नंदलाल ने बताया है कि लिखित वासवानी और बिहान शाह दिल्ली गुडगांव में रहते मल्हान शाह नाम के युवक के संपर्क में आया था । मल्हा को कुलू डिस्ट्रिक्ट के मलान गांव से चरस देने की बात दोनों युवकों ने की थी । लिखित और बिहान दोनों लोग चार पांच दिन पहले अहमदाबाद से दिल्ली फ्लाईट में आये थे । जहां मल्हान के साथ वह कुलू मनाली पहुंच गये थे । होटल में रूककर उन्होंने मलान गांव से चरस खरीदा था । चरस लेकर वह दिल्ली की तरफ जा रहे थे तब कुलू में पुलिस की नाकाबंदी थी । पुलिस ने लिखित की कार की जांच की थी जिसमें लिखित और बिहान के पास से चरस का जत्था मिला था । नंदलाल ने आगे बताया है कि, दोनों युवक चरस पीने का आदी है और मित्रों को बेचने के लिए भी यह जत्था खरीदा था । फिलहाल कुलू पुलिस ने लिखित, बिहान और मल्हार की एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है । पुलिस ने आगे बताया है कि युवकों ने मलाना में से चरस खरीदा था ।

Related posts

પીપરાળાના લોકો દૂષિત પાણી પીવા મજબૂર

aapnugujarat

ખેડૂતોને સમર્થન : ડભોઈ તાલુકા કોંગ્રેસ પ્રમુખ અને શહેર પ્રમુખની અટકાયત

editor

નવરાત્રિમાં ભક્તોજનો માતાના મઢના દર્શન કરી શકશે

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1