Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

कैमरून में सड़क हादसा : 53 लोगों की मौत

मध्य अफ्रीका के पश्चिमि कैमरून में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 53 लोगों की मौत हो गई और करीब 21 लोग घायल हो गए। घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
बता दें, ये हादसा बुधवार को सांतचोउ गांव के पास हुआ था। यहां एक ईंधन से भरी ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर लगने की वजह से बस में आग लग गई। इस दौरान बस में सवार 53 लोगों की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक 70 सीटों वाली बस पश्चिमी शहर फोउम्बान से राजधानी याउंदे आ रही थी, उसी दौरान ये दर्दनाक हादसा हुआ। वहीं, इलाके के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी अबसलाम मोनोनो ने कहा, 70 सीटों वाली बस पश्चिमी शहर फोउम्बान से राजधानी याउंदे आ रही थी, तभी शनिवार- रविवार की दरम्यानी रात दो बजे सड़क पर आ रहे लोगों की भीड़ को बचाने के चक्कर में ट्रक से टकरा गई। उन्होंने कहा, बस में सवार अधिकतर यात्री या तो नया साल मनाने अपने परिवार के साथ जा रहे थे या क्रिसमस मनाकर लौट रहे थे या कारोबारी थे जो नए साल के उपहारों को पहुंचाने जा रहे थे। हादसे के बाद गांव के लोग बस में सवार 60 से अधिक यात्रियों की मदद के लिए पहुंचे।

Related posts

FATF ના ગ્રે લિસ્ટમાં તૂર્કીનો સમાવેશ

editor

ट्रंप संघर्ष के बजाय शांति स्थापित करने में रखते हैं विश्वास : व्हाइट हाउस

editor

Need to stop all mediums of support to terrorism, racism : PM Modi at informal BRICS leaders’ meet

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1