Aapnu Gujarat
રમતગમત

वनडे सीरीज से बाहर हुए रबादा

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबादा चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। रबादा को दाएं पैर में स्ट्रेन की समस्या है। इसी कारण वह अंतिम टी-20 मैच में नहीं खेले। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक बयान जारी कर बताया है कि 25 साल के इस खिलाड़ी को ठीक होने में तीन सप्ताह का समय लगेगा। सीएसए ने एक बयान में कहा, “श्रीलंका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए ठीक होने और तैयारी के लिए खिलाड़ी को टीम और बायो बबल रिलीज कर दिया गया है।”
रबादा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 17 मैचों मे 30 विकेट लिए थे। टीम को पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंचाने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए बीते दो टी-20 मैचों में उन्होंने हालांकि ज्यादा प्रभावित नहीं किया। शुक्रवार से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी।

Related posts

કોર્સ પર પહોંચ્યા પછી, ટાઇગર વુડ્સે કહ્યું – આ તો એક અલગ જ દુનિયા છે

editor

વન-ડેમાં વિરાટ સર્વકાલીન સર્વશ્રેષ્ઠ બેસ્ટમેન છે : માઇકલ ક્લાર્ક

aapnugujarat

આઇસીસીની બે મેજર ટૂર્નામેન્ટનું આયોજન ભારતમાં કરાશે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1