Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

भाजपा-RSS की सोच के अनुसार दलितों-आदिवासियों नहीं मिलनी चाहिए शिक्षा : राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की ओर से वित्तीय मदद बंद होने के बाद अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए 60 लाख रुपये की छात्रवृत्ति अटक जाने का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्ट के मद्देनजर सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया की भारत को लेकर भाजपा तथा आरएसएस की सोच के अनुसार शिक्षा तक आदिवासियों और दलितों की पहुंच नहीं होनी चाहिए।
राहुल ने रविवार को ट्वीट किया, भारत को लेकर भाजपा-आरएसएस की सोच के अनुसार, आदिवासियों और दलितों की शिक्षा तक पहुंच नहीं होनी चाहिए।
पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा, एससी-एसटी छात्रों की छात्रवृत्ति रोकना लक्ष्य को हासिल करने के लिए गलत तरीके को भी सही साबित करने का उनका तरीका है।
उन्होंने इसके साथ ही संबंधित मीडिया रिपोर्ट भी संलग्न की, जिसमें कहा गया है कि कक्षा 11वीं और 12वीं के अनुसूचित जाति के 60 लाख से अधिक छात्रों की मदद करने वाली केंद्र सरकार की एक अहम योजना, राज्यों को केंद्र से मिलने वाली वित्तीय मदद 2017 के एक फॉर्मूले के तहत बंद हो जाने के बाद 14 से अधिक राज्यों में लगभग बंद हो चुकी है।

Related posts

ભાજપ સાથે જેડીયુ ગઠબંધન રાખવા સંમત

aapnugujarat

લઘુમતિ વસ્તી વધુ હોવાથી રાહુલ વાયનાડથી મેદાનમાં : રવિશંકર પ્રસાદ

aapnugujarat

‘લાભના પદ’ મામલે ’આપ’ના ૨૦ ધારાસભ્યોને કોઇ રાહત નહિઃ ચૂંટણી પંચે અરજી ફગાવી દીધી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1