Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गांधीनगर में एक ही एंबुलेंस में 4 डेड बॉडीज भरकर भेजी गईं श्मशान गृह

कोरोना महामारी को लेकर सरकारी आंकडे जो भी हों, लेकिन वास्तविकता कुछ और ही नजर आ रही है। फिलहाल हम बात कर रहे हैं गुजरात की, जहां की आज की यह तस्वीर कोरोना की डरावनी हकीकत बता रही है। एक ही एंबुलेंस में 4 शवों की यह फोटो गुजरात की राजधानी गांधीनगर की है, जो गुजरात में वायरल हो रही है। ये चारों शव गांधीनगर सेक्टर-30 के श्मशान गृह में लाई गई थी। जांच करने पर पता चला कि श्मशान गृह की दोनों इलेक्ट्रॉनिक भट्टियां चौबीसों घंटे चालू हैं।
गांधीनगर की मेयर रीटा पटेल ने मीडिया में इसे लेकर स्पष्टीकरण दिया। इसे लेकर मेयर का यह भी कहना है कि आसपास के इलाकों से भी कोरोना के मामले आने के चलते ये स्थिति गांधीनगर के अस्पतालों में बन रही है। हालांकि, रीटा पटेल ने कहा, गांधीनगर में ऐसा पहली बार देखा है और वे मामले की जांच करवा रही हैं। हालांकि, पटेल का कहना जो भी है, लेकिन हमने आपको बीते दिन ही अहमदाबाद के श्मशानों के हालात बताए थे, जहां एक-एक श्मशान में रोजाना की 25-30 डेड बॉडीज पहुंच रही हैं।

Related posts

છોટાઉદેપુરમાં પતિએ પત્ની અને દોઢ વર્ષના પુત્રની નર્મદામાં ફેંકી હત્યા કરી

aapnugujarat

Gujarat CM retaliates on Gehlot’s statement, said- they should apologize to 6 cr Gujaratis

aapnugujarat

બિટકોઇન : નલિન કોટડિયાને કોર્ટે ભાગેડુ જાહેર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1