Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

भारतीय वायु सेना में 4 नवम्बर को जुड़ेंगे 3 नए रफाल लड़ाकू विमान

भारतीय वायु सेना से 4 नवम्बर को तीन नए रफाल लड़ाकू विमान जुड़ेंगे। सूत्रों की जानकारी के मुताबिक, ये तीन नए रफाल फ्रांस से सीधी उड़ान भरते हुए भारत पहुंचेंगे। नए विमान फ्रांस के इस्ट्रेस से गुजरात के जामनगर पहुंचेंगे और इस यात्रा के दौरान फ्रेंच एयर फोर्स का मिड एयर रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट उनके साथ होगा। इस यात्रा के लिए भारतीय वायु सेना के पायलटों को फ्रांस के सेंट दिजिएर एयरबेस में बकायदे चरणबद्ध तरीके से ट्रेनिंग दी गई है। इन तीन नए विमानों के आने के बाद भारत के पास कुल 8 रफाल हो जाएंगे।
जानकारी के लिए बता दें, भारत ने 29 जुलाई को पांच रफाल विमान हासिल किए थे। इन्हें 10 सितम्बर को अम्बाला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ‘गोल्डन एरोज स्क्वॉड्रन’ में शामिल किया गया था।
भारत ने फ्रांस के साथ 36 रफाल विमान हासिल करने के लिए एक करार किया है। इस सौदे की कुल कीमत 59 हजार करोड़ रुपये है।

Related posts

ખાલી જગ્યાઓ વહેલી તકે ભરવા મોદી દ્વારા તૈયારી શરૂ

aapnugujarat

અમે વડાપ્રધાન મોદીને હિંસાથી નહીં પ્રેમથી હરાવીશું : રાહુલ ગાંધી

aapnugujarat

मद्रास आईआईटी में ५० छात्रों ने की बीफ पार्टी

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1