Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात में महानगर पालिका, नगरपालिका व जिला पंचायत चुनाव 3 माह के लिए टले

गुजरात चुनाव आयोग ने अपने विशेष अधिकारों का इस्‍तेमाल करते हुए 20 नवंबर में होने वाले महानगर पालिका, नगरपालिका व जिला पंचायत चुनाव को 3 माह के लिए टाल दिया है। आयोग ने कोरोना महामारी के चलते संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह फैसला किया। गुजरात में कोरोना के 1 लाख 52 हजार 765 केस हो चुके हैं। राज्‍य चुनाव आयुक्‍त संजय प्रसाद ने बताया कि संविधान के अनुच्‍छेद 243 क तथा 243 जेडए के तहत प्रदत्‍त अधिकारों के तहत गुजरात में 6 महानगर पालिका अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदर, भावनगर, जामनगर, 55 नगर पालिका, 31 जिला पंचायत तथा 231 तहसील पंचायत चुनाव को 3 माह के लिए टाल दिया है। इन स्‍थानीय निकायों का कार्यकाल नवंबर- दिसंबर 20 में पूर्ण होने वाला है तथा नवंबर 2020 में इनके चुनाव प्रस्‍तावित थे। तीन माह बाद राज्‍य में कोरोना महामारी की परिस्‍थति को देखने के बाद चुनाव का निर्णय किया जाएगा। राज्‍य में कोरोना से अब तक 3577 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक कोरोना के 1 लाख 52 हजार765 केस हो चुके हैं। बीते चौबीस घंटे में 8 और लोग कोरोना के चलते मौत के मुंह में समा गये। पिछले चौबीस घंटे में राज्‍य में 1169 नये केस सामने आये हैं।

Related posts

બેડદા પાસેથી બે શખ્સ દારૂ સાથે પકડાયા

aapnugujarat

રાહુલ ગાંધી સાથે વાઘેલાની લાંબી બેઠક : અટકળનો દોર

aapnugujarat

बारिश का सर्वत्र विराम : ३८ तहसीलों में बारिश

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1