Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बारिश का सर्वत्र विराम : ३८ तहसीलों में बारिश

राज्य में हो रही बारिश ने सर्वत्र विराम लेने पर लोगों ने राहत अनुभव किया है । पिछले २४ घंटे के दौरान राज्य के ३८ तहसीलों में सामान्य बारिश हुई है । जिसमें ओलपाड, पेटलाद, उमरपाडा, तारापुर, विसावदर और वांसदा मिलाकर कुल छह तहसीलों में एक एक इंच से ज्यादा, जबकि अन्य ३२ तहसीलों में आधा इंच से ज्यादा बारिश होने की रिपोर्ट है ।
राज्य के स्टेट इमरजन्सी ओपरेशन सेन्टर द्वारा मिले रिपोर्ट के अनुसार ३१.०७.२०१७ को सुबह में ७ बजे पूरा होने पर २४ घंटे के दौरान राज्य की मौसम की कुल बारिश ८०.५२ फीसदी दर्ज किया गया है ।जिसमें सबसे ज्यादा उत्तर गुजरात रिजीयन में १२१.४२ फीसदी और सबसे कम पूर्व-मध्य गुजरात में ६४.४१ फीसदी औसत बारिश दर्ज किया गया है । जबकि कच्छ रिजीयन में ८३.९३ फीसदी, सौराष्ट्र में ७८.७३ फीसदी, दक्षिण गुजरात में ६४.७५ फीसदी बारिश हुई है । राज्य में हुई औसत बारिश की जिलेवाइज जानकारी चाहिए तो कच्छ जिले में ८३.९३ फीसदी, पाटण जिले में १४२.७२ फीसदी, बनासकांठा जिले में १६९.३० फीसदी, मेहसाणा जिले में ९६.४० फीसदी, साबरकांठा जिले में १०१.३९ फीसदी, अरवल्ली जिले में ७९.४४ फीसदी, गांधीनगर जिला में १२१.४२ फीसदी, अहमदाबाद में ८१.१४ फीसदी, खेडा जिले में ७६.४६ फीसदी, आणंद खेडा जिले में ६२.८६ फीसदी, बडौदा जिले में ४६.१५ फीसदी, छोटाउदेपुर में ४७.८९ फीसदी, पंचमहाल जिले में ६८.४६ फीसदी, महिसागर जिले में ६५.६९ फीसदी, दाहोद जिले में ६४.२६ फीसदी, सुरेन्द्रनगर जिले में १२६.७२ फीसदी, राजकोट जिले में ९१.६४ फीसदी, मोरबी जिले में १५०.२६, जामनगर जिला में ८२.१९ फीसदी, देवभूमिद्वारका में ७०.६१ फीसदी, पोरबंदर जिले में ५३.८२ फीसदी, जूनागढ़ जिले में ५६.८७ फीसदी, गीरसोमनाथ जिले में ७९.०७ फीसदी, अमरेली जिला में ६२.१८ फीसदी, भावनगर जिले में ५०.५५ फीसदी, बोटाद जिला में ८७.५१ फीसदी, भरूच जिले में ६३.८४ फीसदी, नर्मदा में ६१.४७ फीसदी, तापी जिले में ५३.९० फीसदी, सूरत में ८५.०१ फीसदी, नवसारी जिले में ६६.४० फीसदी, वलसाड में ८१.३३ फीसदी, डांग में ६४.७५ फीसदी औसत बारिश होने की रिपोर्ट है ।

Related posts

કરાલી ગામમાં પાંચ મકાનો બળીને ખાખ

editor

ગુજરાતમાં ખાનગી ટ્રાવેલ્સની બસને મોટી સંખ્યામાં મેમો અપાઇ રહ્યા છે

aapnugujarat

સાબરકાંઠા આરટીઓમાં હાઈ સિક્યોરિટી નંબર પ્લેટને લઇ ભ્રષ્ટાચાર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1