Aapnu Gujarat
ગુજરાત

बारिश के कारण ३ नेशनल, १५ स्टेट हाईवे , समेत ३२३ रास्ते बंद

गुजरात के कई हिस्सों मंे भारी बारिश के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई हैं . राज्य में बाढ़ की स्थिति के कारण तीन नेशनल और १५ स्टेट हाईवे बंद स्थिति में हैं । इसके साथ ही पंचायत हस्तक के ३२३ रास्तों को बंद रखा गया हैं । बारिश के पानी उतरने के बाद रास्तों पर फिर से स्थापित किया जाएगा । राज्य के अधिकत्तर इलाकों में बाढ़ के कारण रास्तों की स्थिति बदतर हो चुकी हैं । बाढ़ग्रस्त बनासकांठा जिले में से जाते नेशनल हाईवे को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा हैं । अहमदाबाद सहित राज्यभर में हो रही लगातार बारिश के कारण रेलवे सेवा ठप हो गई है । मालिया मियाणा क्षेत्र में रेलवे ट्रेक धुल गया है, जिसके कारण कई लोकल ट्रेन रद्द करनी पडी है तो लंबी दूरी की कई ट्रेन डाईवर्ट की गई है । बारिश का पानी निकलने के बाद युद्ध स्तर पर वाहन व्यवहार शुरु करने कार्य चलाया जाएगा । जिन जिलों में बारिश की असर कम हो गई हैं वहां पर रास्तों के मरम्मत का कार्य शुरु कर दिया गया हैं । जीवन आवश्यक चीजो की आपूर्ति को भी असर हुई हैं । हर जगह जलभराव की स्थिति हुई जिसके कारण कई जगहों पर रास्ते पूरी तरह नष्ट हो गए हैं तो कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ हैं । दूसरी तरफ पालनपुर, बनासकांठा और साबरकांठा में बाढ़ की विकट स्थिति की वजह से एसटी के कई रूट बंद किया गया है । एसटी बस ट्रिप रद्द की गई है । भारी बारिश के कारण रास्ते खराब हुए यह स्थिति सुधरने में फिलहास समय लग सकता हैं ऐसी संभावना व्यक्त की गई हैं ।

Related posts

પશ્ચિમ રેલવેના જનરલ મેનેજર દ્વારા ભાવનગર ડિવિઝનમાં ચાલી રહેલા કાર્યોનું નિરીક્ષણ કરાયુ

editor

નપા ચૂંટણી : પરિણામ બાદ ભવ્ય ઉજવણીનો દોર રહ્યો

aapnugujarat

કૃષ્ણનગરી દ્વારકામાં ૩૦ એપ્રિલ સુધી બજારો બંધ

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1