Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

कोरोना को मात दे कर ठीक हो गए ट्रंप, शनिवार से पब्लिक इवेंट में ले सकते हैं हिस्सा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शनिवार से पब्लिक इवेंट्स को फिर से शुरू करने की इजाजत व्हाइट हाउस के डॉक्टरों ने दे दी है। डॉक्टरों ने यह घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति कोविड -19 से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। अब वो नॉर्मल लाइफ में लौट सकते हैं। बता दें कि शनिवार को ट्रंप के इलाज का दसवां दिन होगा। ट्रंप के डॉक्टर सीन कोनली ने एक बयान में कहा, ‘पिछले गुरुवार, यानी जब राष्ट्रपति ट्रंप को कोविडा-19 पॉजिटिव पाया गया था, तब से शनिवार को 10वां दिन है। इस दौरान पूरी टीम ने उनका बेहतर इलाज किया और मेडिकल टेस्ट भी हुए। ट्रंप अब पूरी तरह से फिट हैं। अब मैं राष्ट्रपति के सार्वजनिक जीवन में सुरक्षित वापसी की पूरी उम्मीद करता हूं..’ सोमवार की शाम व्हाइट हाउस लौटने से पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने तीन दिन हॉस्पिटल में बिताए हैं। बता दें कि व्हाइट हाउस कोविड-19 का एक हॉटस्पॉट बन चुका है। वहां ट्रंप के करीब एक दर्जन नजदीकी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉक्टर कोनली ने कहा, “इलाज के दौरान और बाद में ट्रंप बहुत अच्छा रिस्पॉन्स कर रहे हैं। उन पर दवा के किसी विपरीत प्रभाव का कोई असर या लक्षण अब तक नहीं दिखा है”।

Related posts

A Syrian refugee in US arrested on suspicion of planning attack against Pennsylvania church

aapnugujarat

ईरान ने दावा किया कि उसने अमेरिका के एक ‘जासूस ड्रोन’ को मार गिराया

aapnugujarat

યમનમાં રાજકીય સંકટ : અલગાવવાદીઓનો સરકારી ઇમારતો પર કબજો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1